Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पंजाब सरकार ने पूर्व विधायकों को दिया बड़ा झटका,किया ये बड़ा ऐलान

पंजाब सरकार ने पूर्व विधायकों को दिया बड़ा झटका,किया ये बड़ा ऐलान

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) सत्ता संभालने के बाद एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने शुक्रवार को विधायकों की पेंशन के फॉर्मूले में बड़े बदलाव का ऐलान किया है। अब विधायकों को एक बार पेंशन मिलेगी। अब तक जितनी बार कोई विधायक बनता था, पेंशन की राशि जुड़ती जाती थी।

पढ़ें :- Viral video: पंजाब में दस साल की बच्ची की केक खाने से मौत, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है ये वीडियो
पढ़ें :- AAP candidates Punjab: पंजाब में आम आदमी पार्टी ने 8 उम्मीदवारों के नाम का किया एलान, देखिए लिस्ट

भगवंत मान ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है। उन्होंने कहा कि युवा डिग्रियां लिए घर पर बैठे हैं। जिन्होंने नौकरी मांगी, तो उन्हें लाठीचार्ज मिला। उन पर पानी फेंका नया और उन्हें नौकरियां नहीं मिलीं। ऐसे में हम इस समस्या को खत्म करने के लिए बड़े बड़े कदम उठा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विधायक हाथ जोड़कर वोट मांगते हैं, लेकिन बहुत सारे विधायक तीन बार जीते, चार बार जीते, 6 बार जीते, लेकिन वे हार गए। उन्हें हर महीने लाखों रुपए की पेंशन मिलती है। भगवंत मान ने कहा कि किसी को 5 लाख, किसी को 4 लाख पेंशन मिल रही है। कुछ लोग ऐसे भी हैं, तो पहले सांसद रहे, फिर विधायक रहे, वे दोनों की पेंशन ले रहे हैं। ऐसे में पंजाब सरकार बड़ा फैसला करने जा रही है।

उन्होंने कहा कि चाहें कोई कितनी बार जीते, लेकिन अब से सिर्फ एक पेंशन मिलेगी। जो करोड़ों रुपए बचेंगे, उन्हें लोगों की भलाई के लिए खर्च किया जाएगा। इसी तरह से विधायकों की फेमिली के पेंशन में भी कटौती का फैसला किया जा रहा है।

Advertisement