तरनतारन। पंजाब (Punjab) के तरनतारन जिले (Tarn Taran District) में सरेआम शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP ) के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्यारों ने गाड़ी का पीछा किया। जब गाड़ी श्री गोइंदवाल साहिब (Sri Goindwal Sahib) के पास रेलवे फाटक बंद होने की वजह से रोकी तो हत्यारों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। जान गंवाने वाले आप नेता की पहचान गुरप्रीत सिंह (Gurpreet Singh) के रूप में हुई है।
पढ़ें :- कांग्रेस और AAP में बढ़ी तनातनी: अजय माकन के बयान पर संजय सिंह ने किया पलटवार, INDIA गठबंधन से अलग करने की उठाई मांग
जानकारी के मुताबिक गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी चोहला साहिब (Gurpreet Singh alias Gopi Chohla Sahib) का रहने वाला था। शुक्रवार सुबह अपनी कार से सुल्तानपुर लोधी अदालत (Sultanpur Lodhi Court) में तारीख पर जा रहा था। जब गुरप्रीत सिंह (Gurpreet Singh) की कार फतेहाबाद रेलवे फाटक के पास पहुंची तो फाटक बंद था। इसी दौरान स्विफ्ट कार सवार हमलावर पहले से ही उसका पीछा कर रहे थे। उन्होंने गुरप्रीत सिंह (Gurpreet Singh) पर अंधाधुंध फायरिंग की। हमले में गुरप्रीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से भाग निकले। मृतक गुरप्रीत सिंह (Gurpreet Singh) विधानसभा हलका खडूर साहिब (Assembly Constituency Khadoor Sahib) से विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा का बेहद करीबी था। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। तरनतारन के एसपी अश्विनी कपूर (Tarn Taran SP Ashwini Kapoor) ने बताया कि मृतक को पांच गोलियां लगी हैं।