Punjab News: ईडी ने पूर्व वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत के आवास पर छापेमारी की है। ईडी की इस छापेमारी के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। बताया जा रहा है, जालंधर से आई ईडी की एक टीम ने गुरुवार को अमलोह के वार्ड नंबर 6 स्थित धर्मसोत के आवास पर सुबह-सुबह दबिश दी।
पढ़ें :- पंजाब की संगरूर जिला जेल में खूनी झड़प, 2 कैदियों की मौत और दो घायल
ईडी की टीम अभी छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि ईडी की छापेमारी के दौरान दौरान साधु सिंह अनुपस्थित थे, जबकि उनकी पत्नी और बेटा गुरप्रीत सिंह घर पर ही थे। धर्मसोत को पिछले साल भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था।