गुरदासपुर। केंद्रीय जेल गुरदासपुर (Central Jail Gurdaspur) में गुरुवार को भारी हंगामा हुआ है। फायरिंग की आवाजें और सायरन बजने के बाद भारी संख्या में पुलिस (Gurdaspur Police) बल पहुंची। जेल प्रशासन में अफरातफरी का माहौल है। बाद में सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों को बुलाया गया है। एसएसपी गुरदासपुर हरीश दयामा (SSP Gurdaspur Harish Dayama) और डीसी हिमांशु अग्रवाल (DC Himanshu Agarwal) भी जेल पहुंचे।
पढ़ें :- प्रियंका ने पहली पारी में राहुल गांधी के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त,4.03 लाख वोटों के अंतर से जीता चुनाव
कई कैदी और हवालाती जेल के पिछले हिस्से की छत्त पर चढ़ गए हैं और आग लगा रहे हैं। प्रशासन द्वारा लाउड स्पीकर पर उन्हें नीचे आने की अपील करते हुए आश्वासन दिलाया जा रहा है कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।
एसएसपी बटाला अश्विनी गोटियाल (SSP Batala Ashwini Gotiyal) और एसएसपी पठानकोट (SSP Pathankot) भी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस फोटोग्राफर जगदीप सिंह (Police Photographer Jagdeep Singh) भी घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।