पठानकोट। पंजाब के पठानकोट के आर्मी क्षेत्र में 100 मीटर लंबी सुरंग मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो, माधोपुरा आर्मी कैंप के गुडा कलां इलाके में सैर कर रहे एक जवान का पैर फिसलकर सुरंग में चला गया, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। वहीं, इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है।
पढ़ें :- हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा...महायुति को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद बोले पीएम मोदी
वहीं, जांच के दौरान 100 मीटर लंबी सुरंग भी बरामद हुई हैै। शाहपुरकंडी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भारत भूषण ने इसकी जानकारी डीएसपी रविंद्र सिंह को दी। जिन्होंने मौके पर पहुंच जानकारी हासिल की। पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस जांच में जुटी है। सुरंग सैनिक क्षेत्र से होकर निकलती है इसलिए पुलिस प्रशासन मामले को लेकर बेहद सतर्क है।
उधर, ये भी बताया जा रहा है कि पुराने समय में इस क्षेत्र से एक अंडरग्राउंड नहर निकाली गई थी। अंग्रेजों के जमाने की ये नहर बाद में बंद कर दी गई थी। लेकिन यह सुरंग सैनिक क्षेत्र से होकर निकल रही है, यही वजह है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।