PV Sindhu Injured: भारत की स्टार महिला शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) बैडमिंटन एशिया मिक्सड टीम चैंपियनशिप 2025 (BAMTC 2025) से बाहर हो गयी हैं। सिंधु ने चोट के चलते चैंपियनशिप से बाहर होने का फैसला लिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिये फैंस को दी है। साथ ही सिंधु ने टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं।
पढ़ें :- VIDEO: चलती हुई ट्रेन की छत पर चढ़ कर युवक लगा दौड़ने, 40 मिनट के रेस्क्यू के बाद जीआरपी ने उतारा नीचे, प्रभावित हुई छह ट्रेने
पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘सभी को नमस्कार… मैं भारी मन से यह बताना चाहता हूँ कि मैं BAMTC 2025 के लिए टीम के साथ यात्रा नहीं कर पाऊँगा। 4 तारीख को गुवाहाटी में प्रशिक्षण के दौरान, मुझे अपनी हैमस्ट्रिंग में दर्द महसूस हुआ। अपने देश के लिए भारी भरकम टेपिंग के साथ आगे बढ़ने के मेरे प्रयासों के बावजूद, MRI से पता चला है कि मेरी रिकवरी में मुझे शुरू में जितना अनुमान था, उससे थोड़ा अधिक समय लगेगा। टीम को शुभकामनाएं। मैं किनारे से उत्साहवर्धन करूंगी।’
Hi everyone,
It is with a heavy heart that I share I won’t be traveling with the team for BAMTC 2025. While training on the 4th in Guwahati, I felt a twinge in my hamstring. Despite my efforts to push through with heavy taping for our country, an MRI has revealed that my…
— Pvsindhu (@Pvsindhu1) February 9, 2025
पढ़ें :- Viral : संसद में एक दूसरे पर तीर चलाने वाली महिला सांसदों ने स्टेज पर लगाए ठुमके... देखिए कंगना, महुआ और सुप्रिया का डांस वीडियो
बता दें कि चीन के किंगदाओ में 11 से 16 फरवरी तक बैडमिंटन एशिया मिक्सड टीम चैंपियनशिप 2025 का आयोजन होगा। इस टूर्नामेंट के लिए घोषित टीम इंडिया में पीवी सिंधु का नाम भी शामिल था। लेकिन, टीम के टूर्नामेंट के लिए रवाना होने से पहले ही सिंधु बाहर हो गयी हैं। इसके लिए भारत ने अपनी 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया था।
चैंपियनशिप में टीम इंडिया को ग्रुप-जी में साउथ कोरिया और मकाऊ के साथ रखा गया है। टीम को अपना पहला मुकाबला 12 फरवरी को मकाऊ की टीम के खिलाफ खेलना है। इसके बाद 13 फरवरी को टीम का सामना साउथ कोरिया से होगा।