Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. Radhika Anant Wedding: ईशा अंबानी का भाई की शादी में पहनने के लिए हजारों घंटों में तैयार हुआ लहंगा

Radhika Anant Wedding: ईशा अंबानी का भाई की शादी में पहनने के लिए हजारों घंटों में तैयार हुआ लहंगा

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Radhika Anant Wedding: अंबानी परिवार के लिए आज का दिन बेहद खास है। दरअसल आज मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी अपने प्यार और दोस्त राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बनने वाले हैं। राधिका और अनंत की शादी (Radhika and Anant’s wedding) की रस्में कई महीनो पहले से शुरू हो गई थी। शादी के रस्मों में जहां एक तरफ बॉलीवुड की हसीनाएं अपना जलवा भी बिखेर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ अंबानी परिवार की बहू और बेटियां भी अपना शाही अंदाज दिखाने में किसी से कम नहीं हैं।

पढ़ें :- फिल्म ‘धुरंधर’ ने पहले दिन की धुआंधार शुरुआत, मुंबई में कई सिनेमाघरों में 24 घंटे चलेगी फिल्म

खासतौर पर अगर बात करें ईशा अंबानी (Isha Ambani) की तो अंबानी परिवार की लाडली बिटिया फैशन के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी टक्कर देती हैं। हाल ही में एंटीलिया में एक पूजा का आयोजन हुआ, जिसमें ईशा (Isha Ambani) को लहंगा पहने देखा गया। उनका यह लहंगा बहुत खास था।

आइए आपको भी इसके बारे में बताते हैं। इस लहंगे को संस्कृति से जोड़कर मॉर्डन टच दिया गया था, जिस वजह से इसका लुक और भी ज्यादा खूबसूरत लग रहा था। । इसे बनाने के लिए विंटेज टेक्सचर वाला फैब्रिक इस्तेमाल करते हुए उसके ऊपर प्योर जरदोजी वर्क किया गया है। ईशा अंबानी के इस लहंगे पर गीता का श्लोक भी लिखा गया है। लहंगे के बॉर्डर पर लिखा है- ‘कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन’।


जिसका अर्थ है- ‘कर्म पर ही आपका अधिकार है, कर्म के फलों में कभी नहीं।’ इस लहंगे को तैयार करने में कारीगरों की 4 हजार घंटों की मेहनत लगी थी, जो कि इसके खूबसूरत काम से दिखाई भी दे रही थी। लहंगे के साथ-साथ ईशा ने जो चोली पहनी है, वो उनके शाही लुक को कंप्लीट करने का काम कर रही है। इस चोली की स्लीव को कोहनी तक का रखा है।

ब्लाउज पर बनीं फूलों की बूटी की वजह से इसका लुक और प्यारा दिख रहा है। किसी भी लहंगा लुक को उसकी ज्वेलरी खास बनाती है। ऐसे में अगर ईशा अंबानी की ज्वेलरी को देखा जाए तो अपने लहंगा लुक के साथ उन्होंने गले में एक रानी हार और एक चोकर पहना है। इसके साथ कानों में हैवी झुमके, हाथों में कड़े और बालों में लगी एक्सेसीरिज की वजह से उनकी खूबसूरती में चार चांद लग रहे थे।

पढ़ें :- कैलाश खेर के ‘हे री सखी मंगल गाओ री’ गीत की कहानी जान जाएंगे तो पकड़ लेंगे माथा, शादी में इस गाने का धड़ल्ले से होता है इस्तेमाल
Advertisement