Radhika Merchant Haldi Function: जामनगर में तीन दिन तक चलने वाला प्री-वेडिंग फंक्शन (Pre-wedding function) हो या फिर यूरोप में क्रूज पार्टी, हाई-फाई फंक्शन के साथ-साथ होने वाली दुल्हन राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) का लुक भी खूब चर्चा में रहा है।
पढ़ें :- VIDEO-एक्ट्रेस पार्वती ने बचपन में हुई घिनौनी हरकत और शोषण का किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं-'मुझे बहुत दर्द हुआ था'
5 जुलाई को संगीत सेरेमनी के बाद 8 जुलाई को हल्दी फंक्शन सेलिब्रेट किया गया। अब हल्दी सेरेमनी से होने वाली दुल्हन राधिका मर्चेंट की फोटोज सामने आई हैं। उन्होंने हल्दी में करोड़ों की ज्वेलरी छोड़ एक सुंदर फूलों वाला दुपट्टा पहना था जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।
8 जुलाई को कपल की हल्दी सेरेमनी थी। इस फंक्शन की कई इनसाइड फोटोज सामने आईं, जिसमें सेलिब्रिटीज ने खूब हल्दी का लुत्फ उठाया। अब होने वाली दुल्हन का लुक भी सामने आ गया है।