नई दिल्ली। जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज (Shankaracharya Swami Avimukteshwaranand Saraswati ) शनिवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) और बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के घर दिल्ली में पहुंचे। यहां स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद कुछ समय तक रुके और राघव-परिणीति को आशीर्वाद प्रदान किया।
पढ़ें :- बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं, मुख्यमंत्री अब निर्णय लेने लायक नहीं रह गए...नीतीश कुमार पर तेजस्वी ने साधा निशाना
इस दौरान राघव और परणीति ने आरती कर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज (Swami Avimukteshwaranand Saraswati ) का आशीर्वाद लिया। राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने सिर रखकर स्वामी का आशीर्वाद लिया। राघव और परणीति नारियल लेकर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज (Swami Avimukteshwaranand Saraswati ) की भक्ति करते दिखे। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती (Swami Avimukteshwaranand Saraswati ) उत्तराखंड में ज्योतिष पीठ के 46वें शंकराचार्य हैं। आमतौर पर शंकराचार्य किसी से मिलने के लिए उनके घर नहीं जाते हैं।
परिवार ने की शंकराचार्य की आरती
पढ़ें :- रणबीर औऱ आलिया के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई राहा, पैप्स को हैलो बोलकर किया फ्लाइंग किस, क्यूटनेस से लुट लिया दिल
राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने अपने आवास पर शंकराचार्य के पैर छुए। वहीं परिणीति चोपड़ा और परिवार के अन्य सदस्यों ने उनकी आरती की। उन्होंने अपने घर पर पूजा भी की और शंकराचार्य से आशीर्वाद मांगा। इस दौरान दोनों ने शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से बातचीत भी की। “शंकराचार्य” की उपाधि 8वीं सदी के हिंदू दार्शनिक आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार प्रमुख मठों के प्रमुखों के पास है। यह मठ ओडिशा, उत्तराखंड, कर्नाटक और गुजरात में स्थित हैं।
अहोभाग्य हमारे….मेरे घर साक्षात प्रभु हैं पधारे : राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा
इस मुलाकात के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) एक एक्स पोस्ट वीडियो शेयर कर लिखा कि अहोभाग्य हमारे….मेरे घर साक्षात प्रभु हैं पधारे। उन्होंने लिखा कि आज मैं और परिणीति भाव विह्वल हैं, आज हमारे भाग्य के द्वार खुल गए, हम सभी धन्य हो गए। राघव ने कहा कि धर्म के ज्ञाता, सनातन संस्कृति के सर्वोच्च प्रतिनिधि जोशीमठ के परमपूज्य शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी का शुभ आगमन आज हमारे निवास स्थान पर हुआ।
अहोभाग्य हमारे….मेरे घर साक्षात प्रभु हैं पधारे।
आज मैं और परिणीति भाव विह्वल हैं, आज हमारे भाग्य के द्वार खुल गए, हम सभी धन्य हो गए।
पढ़ें :- बुलंदशहर और सम्भल में प्रस्तावित कलेक्ट्रेट कार्यालयों को इंटीग्रेटेड कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित किया जाए: सीएम योगी
धर्म के ज्ञाता, सनातन संस्कृति के सर्वोच्च प्रतिनिधि जोशीमठ के परमपूज्य शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी का शुभ आगमन आज हमारे… pic.twitter.com/WDy8o03TIN
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) October 26, 2024
उन्होंने कहा कि उनके चरण कमलों की धूल से मेरे घर का हर-एक कोना पवित्र हो गया। हमारे परिवार ने जगदगुरू शंकराचार्य जी के सानिध्य में बैठकर उनका आशीर्वाद और प्रसाद लिया। राघव ने लिखा कि मैं अत्यंत विनम्रतापूर्वक परमपिता परमेश्वर का आभार व्यक्त करता हूं, जिनकी कृपा से मेरे परिवार के जीवन में ये अनमोल क्षण आया है।