नई दिल्ली: दिल्ली शराब उत्पाद नीति मामले में आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गुरुवार देर शाम को गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कहा कि डरा हुआ तानाशाह लोकतंत्र की हत्या करना चाहता है।
पढ़ें :- PM Modi Kuwait visit: PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से हुए सम्मानित
सूत्रों से पता चला है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के परिवार से बात की है और उन्हें कांग्रेस पार्टी के समर्थन का आश्वासन दिया है। वह आज अरविंद केजरीवाल या उनके परिवार से मिलने और कानूनी मदद मुहैया कराने की कोशिश करेंगे।
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- यह भाजपा की घबराहट का सुबूत
उत्पाद शुल्क नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा गिरफ्तार करने पर शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि आज ED ने जो अरविंद केजरीवाल को हिरासत में लिया है, उससे एक बात तो स्पष्ट हो गई है कि एक लोकप्रिय और मौजूदा मुख्यमंत्री के खिलाफ जो कार्रवाई चल रही थी वो कुछ नहीं बल्कि एक राजनीतिक प्रपंच है… ये दिखाता है कि भाजपा खुद घबराई हुई है।