इन दिनों देश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर काफी घमासान मचा हुआ है जबसे कोर्ट ने इनको सजा सुनाई है तब से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जगह जगह पर प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं|
पढ़ें :- BPSC अभ्यार्थियों पर लाठीचार्ज: राहुल गांधी बोले-छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
इसी क्रम में राहुल गांधी ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि सत्य साहस और बलिदान यह हमारी विरासत है और यही हमारी ताकत भी है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रियंका गांधी को उस दिन को याद करते हुए सुना जा रहा है सब राहुल ने राजीव गांधी के पार्थिव शरीर को ले जा रहे थे ना के ट्रक के पीछे जाने की जिद की थी
राहुल की बहन प्रियंका गांधी को उस दिन को याद करते हुए सुना जा सकता है जब राहुल गांधी ने राजीव गांधी के पार्थिव शरीर को ले जा रहे सेना के ट्रक के पीछे चलने की जिद की थी।
वीडियो की शुरुआत में प्रियंका गांधी की आवाज आती है फिर उसके थोड़ी देर बाद ही प्रियंका गांधी वीडियो में दिखती है। वे कहती हैं कि आज, मुझे याद है कि कैसे राहुल ने 32 साल पहले मेरे पिता के शव को ले जाने वाले सेना के ट्रक के पीछे चलने की जिद की थी। वह ट्रक के पीछे धूप में चले थे।