नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लद्दाख दौरे (Ladakh tour) पर पहुंचे हैं। यहां पहुंचने के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बाइक से पैंगोंग झील के रास्ते पर निकले हैं। इसकी तस्वीरों को उन्होंने इंस्टग्राम पर शेयर किया है। तस्वीरों को शेयर करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लिखा कि, पैंगोंग झील के रास्ते में हूं। इसके बारे में मेरे पिता कहा करते थे, यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है।
पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस
बता दें कि इसी झील के किनारे भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति है। इससे पहले राहुल गांधी शुक्रवार को अपने दो दिवसीय लद्दाख दौरे के दौरान लेह में एक कार्यक्रम में युवाओं के साथ बातचीत की थी।