नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Leader of Opposition in Lok Sabha Rahul Gandhi) सोमवार को पत्र लिखकर देशभर से दिल्ली AIIMS आने वाले मरीजों और उनके परिवारों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Delhi Chief Minister Atishi) और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा (Union Health Minister JP Nadda) को पत्र लिखा है।
पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: सीएम सिद्धारमैया
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मैंने देखा कि ठिठुरती ठंड में ये मेट्रो स्टेशन के नीचे सोने को मजबूर हैं, जहां न तो पीने के पानी की व्यवस्था है और न शौचालय की। आसपास कूड़े-कचरे का भी ढेर लगा रहता है। राहुल गांधी ने लिखा कि इतनी बड़ी संख्या में मरीजों का दिल्ली AIIMS आना यह भी दिखाता है कि लोग जहां रहते हैं वहां उन्हें सस्ती और अच्छी क्वालिटी की स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।
देशभर से दिल्ली AIIMS आने वाले मरीजों और उनके परिवारों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है।
पिछले दिनों मैंने देखा कि ठिठुरती ठंड में ये मेट्रो स्टेशन के नीचे सोने को मजबूर हैं, जहां न तो पीने के पानी की… pic.twitter.com/WVldBRCwan
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 20, 2025
पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी
उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे पत्र का संज्ञान लेते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री इस मानवीय संकट को हल करने के लिए तत्काल कदम उठाएंगे। साथ ही आशा है कि केंद्र सरकार अगामी बजट में पब्लिक हेल्थकेयर सिस्टम को मज़बूत करने के लिए ठोस पहल करेगी और उसके लिए ज़रूरी संसाधनों को बढ़ाएगी।
बड़े-बड़े दावे करने वाली केंद्र और दिल्ली सरकार ने इस मानवीय संकट पर आंखें क्यों मूंद ली हैं?
AIIMS के बाहर नरक!
देशभर से आए ग़रीब मरीज और उनके परिवार AIIMS के बाहर ठंड, गंदगी और भूख के बीच सोने को मजबूर हैं।
पढ़ें :- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जारी किया बॉम्बे जिमखाना का 150वां स्मारक डाक टिकट
उनके पास न छत है, न खाना, न शौचालय और न पीने का पानी।
बड़े-बड़े दावे करने वाली केंद्र और दिल्ली सरकार ने इस मानवीय संकट पर आंखें क्यों मूंद ली हैं? pic.twitter.com/wwnm8Fc3i8
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 18, 2025
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक्स पर वीडियो शेयर लिखा कि AIIMS के बाहर नरक! उन्होंने कहा कि देशभर से आए ग़रीब मरीज और उनके परिवार AIIMS के बाहर ठंड, गंदगी और भूख के बीच सोने को मजबूर हैं। उनके पास न छत है, न खाना, न शौचालय और न पीने का पानी। बड़े-बड़े दावे करने वाली केंद्र और दिल्ली सरकार ने इस मानवीय संकट पर आंखें क्यों मूंद ली हैं?
उन्होंने कहा कि इतने बड़े स्तर पर लोग दिल्ली AIIMS का रुख कर रहे हैं, यह दिखाता है कि उनके अपने इलाकों में सस्ती और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है। यह समस्या सिर्फ दिल्ली की नहीं, बल्कि पूरे देश के हेल्थकेयर सिस्टम की एक बड़ी खामी को उजागर करती है। राहुल गांधी ने उम्मीद जताई कि दिल्ली की मुख्यमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री इस मानवीय संकट को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कदम उठाएंगे।
पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार
‘आगामी बजट में हेल्थकेयर सिस्टम को मजबूत बनाने की जरूरत’
उन्होंने केंद्र सरकार से भी आग्रह किया कि आगामी बजट में पब्लिक हेल्थकेयर सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और इसके लिए जरूरी फंड्स की व्यवस्था की जाए। राहुल गांधी का यह पत्र ऐसे समय आया है जब दिल्ली AIIMS देशभर से आने वाले मरीजों के लिए उम्मीद का बड़ा केंद्र है। लेकिन यहां के बुनियादी ढांचे और मरीजों के लिए सुविधाओं की कमी अक्सर चर्चा में रहती है।अब देखना होगा कि उनकी इस अपील पर सरकार क्या कदम उठाती है। क्या वाकई AIIMS के आसपास की व्यवस्था बेहतर होगी, या यह समस्या जस की तस बनी रहेगी?