नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 17 अगस्त से बिहार यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। कांग्रेस ने इसका नाम वोट अधिकार यात्रा दिया है। राहुल गांधी 16 दिन बिहार में रहेंगे। इस दौरान वह 24 जिले में यात्रा करेंगे। इन 24 जिलों में 118 विधानसभा आते हैं। कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि 17 अगस्त से वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत हो रही है। इसको लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। हम सभी के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा की शुरूआत करने जा रही है। 16 दिन तक चलने वाली 1,300 किलोमीटर की यह यात्रा बिहार के करीब 25 जिलों से गुजरेगी। इस यात्रा में इंडिया गठबंधन के सभी दल के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी इस यात्रा में शामिल होंगे।
पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री और यूपी भाजपा अध्यक्ष से डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक की हुई अहम मुलाकात
वोट की मजबूती के लिए यात्रा
कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) देश में वोट को मजबूत करने निकले हैं। वह भारत के संविधान, लोकतंत्र और मतदाताओं को मजबूत करने बिहार आ रहे हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बिहार और भारत के भविष्य को मजबूत करने के लिए वोटर अधिकार यात्रा पर निकल रहे हैं। वे जनता की अदालत में पहुंचेंगे तथा लोगों को बताएंगे कि भारत के संविधान को अगर मजबूत करना है, तो यहां के मतदाता को मजबूत करना होगा। उन्होंने कहा कि यात्रा बिहार में मतदाता सूची में संशोधन के खिलाफ और “वोट चोरी के खिलाफ लड़ाई” को एक जन आंदोलन बनाने के लिए के लिए की जा रही है।
जानिए, कौन सी तरीख को किस-किस जिले में रहेंगे राहुल गांधी?
17 अगस्त – रोहतास
18 अगस्त- औरंगाबाद, गया
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को गैंगस्टर मामले में दी बेल, पलटा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला
19 अगस्त- नवादा, नालंदा, शेखपुरा
21 अगस्त- लखीसराय, मुंगेर
22 अगस्त- भागलपुर
23 अगस्त- कटिहार
24 अगस्त- पूर्णिया, अररिया
पढ़ें :- सीएम योगी ने पैरेंट्स से की अपील, बोले-'छोटे बच्चों को न दें स्मार्ट फोन, वरना चला जाएगा डिप्रेशन में '
26 अगस्त- सुपौल, मधुबनी
27 अगस्त- दरभंगा, मुजफ्फरपुर
28 अगस्त- सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण
29 अगस्त- पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान
30 अगस्त- सारण, आरा
एक सितंबर- पटना