नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है। राजस्थान के चूरू लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद राहुल कास्वां ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। भाजपा से इस्तीफा देने के बाद वो कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
पढ़ें :- RBI ने खातों में मिनिमम बैलेंस को लेकर किया बड़ा बदलाव ,अब नहीं देना पड़ेगा कोई भी चार्ज
कांग्रेस में शामिल होने के बाद राहुल कास्वां ने कहा कि, नये अध्याय की शुरूआत…लेकर हाथों में हाथ, चलेंगे हम सब साथ, उम्मीदों को नये पंख लगायेंगे, विकसित चूरू लोकसभा बनायेंगे। मेरे लोकसभा परिवारजनों! आपका अमूल्य सहयोग, साथ व आशीर्वाद अनवरत बना रहे। कांग्रेस पार्टी परिवार में शामिल करने के लिए शीर्ष नेतृत्व व पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार।
नये अध्याय की शुरूआत….
लेकर हाथों में हाथ, चलेंगे हम सब साथ,
उम्मीदों को नये पंख लगायेंगे,
विकसित चूरू लोकसभा बनायेंगे।मेरे लोकसभा परिवारजनों! आपका अमूल्य सहयोग, साथ व आशीर्वाद अनवरत बना रहे।
पढ़ें :- उपचुनाव में विजयी नवनिर्वाचित विधायकों के अभिनंदन समारोह में शामिल हुए सीएम योगी, सभी से की मुलाकात
कांग्रेस पार्टी परिवार में शामिल करने के लिए शीर्ष नेतृत्व व पार्टी कार्यकर्ताओं… pic.twitter.com/vuindHA9ik
— Rahul Kaswan (@RahulKaswanMP) March 11, 2024
इससे पहले उन्होंने एक्स पर लिखा था कि, सांसद राहुल कास्वां ने एक्स पर लिखा कि, राम-राम मेरे चूरू लोकसभा परिवार…मेरे परिवारजनों! आप सब की भावनाओं के अनुरूप, मैं सार्वजनिक जीवन का एक बड़ा फैसला लेने जा रहा हूं। राजनीतिक कारणों के चलते आज इसी समय, मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं संसद सदस्य पद से इस्तीफा दे रहा हूं।