Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. राज ठाकरे 13 साल बाद ‘मातोश्री’ पहुंचे गले मिल उद्धव को दी जन्मदिन की बधाई, महाराष्ट्र की राजनीति में आने वाले बदलावों का है संकेत

राज ठाकरे 13 साल बाद ‘मातोश्री’ पहुंचे गले मिल उद्धव को दी जन्मदिन की बधाई, महाराष्ट्र की राजनीति में आने वाले बदलावों का है संकेत

By संतोष सिंह 
Updated Date

Raj Thackeray Uddhav Thackeray Meet: महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra Politics) में रविवार का दिन एक ऐतिहासिक पल लेकर आया। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj  Thackeray), लगभग 13 साल बाद, अपने चचेरे भाई और शिवसेना (UBT) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray)  के घर ‘मातोश्री’ (Matoshree) पहुंचे। मौका था उद्धव ठाकरे के जन्मदिन का। इस मुलाकात ने महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।

पढ़ें :- T20 World Cup से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने उपकप्तान शुभमन गिल पर लिया चौकाने वाला फैसला

यह सब कुछ बेहद अचानक हुआ। रविवार सुबह राज ठाकरे (Raj  Thackeray) बिना किसी को खबर दिए अपने घर से निकले और सीधे ‘मातोश्री’ (Matoshree)  की तरफ रवाना हो गए। उनके साथ मनसे नेता बाला नांदगांवकर भी थे। जैसे ही राज ठाकरे (Raj  Thackeray) की गाड़ी ‘मातोश्री’ (Matoshree) के गेट पर पहुंची, वहां मौजूद उद्धव गुट के कार्यकर्ताओं ने जोरदार जश्न मनाना शुरू कर दिया।

पढ़ें :- VIDEO- बेड खुलवाया तो उसके अंदर प्रेमी बैठा मिला, विदेश में रह रहे शौहर ने फोन पर दी अनुमति, गांव वालों की मौजूदगी में करा दी गई शादी

भाईयों के मिलाप से कार्यकर्ताओं में जोश हाई

‘मातोश्री’ के गेट पर उद्धव गुट के सांसद संजय राऊत ने राज ठाकरे का स्वागत किया और उन्हें अंदर ले गए। लेकिन सबसे खास बात यह थी कि खुद उद्धव ठाकरे अपने भाई का स्वागत करने के लिए गेट पर मौजूद थे, जो कि वह आमतौर पर नहीं करते। जैसे ही राज ठाकरे गाड़ी से उतरे, दोनों भाइयों ने एक-दूसरे को गले लगा लिया। यह भावुक पल देखकर वहां मौजूद कार्यकर्ताओं का जोश और भी बढ़ गया।

पढ़ें :- Prime Minister's National Relief Fund से गोवा अग्निकांड में मृतकों को दो-दो लाख और घायलों को 50 हजार दिया जाएगा मुआवजा

राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे को गुलाब के फूलों का एक सुंदर गुलदस्ता भेंट किया। इसके बाद दोनों भाई ‘मातोश्री’ में बने एक मंच पर आए और हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया।

सिर्फ 15 मिनट की मुलाकात ने दिया बड़ा संदेश

सबकी नजरें इस बात पर टिकी थीं कि बंद दरवाजों के पीछे दोनों भाईयों में क्या बात होगी। लेकिन राज ठाकरे सिर्फ 15 से 20 मिनट ही ‘मातोश्री’ में रुके और फिर अपने घर के लिए निकल गए। इस मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने मीडिया से कहा,कि मुझे बहुत खुशी हुई है। भले ही यह मुलाकात छोटी थी, लेकिन सालों की दूरियों के बाद दो भाईयों का इस तरह मिलना महाराष्ट्र की राजनीति में आने वाले बदलावों का संकेत दे रहा है।

Advertisement