Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. राजस्थान उच्च न्यायालय ने सिविल जज कैडर भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र किये जारी

राजस्थान उच्च न्यायालय ने सिविल जज कैडर भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र किये जारी

By Sudha 
Updated Date

जयपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय ने सिविल जज कैडर भर्ती परीक्षा का प्रवेश कार्ड जारी कर दिया गया है। जिस आवेदक ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया हो वे आवेदक इस साइट hcraj.nic.in पर जाकर अपना कार्ड आदि चीजें डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदकों को अपने नाम, पासवर्ड, और captcha कोड डाल कर लॉग इन करना पड़ेगा। इस तरह से आप अपन admit card पा स​कते हैं।हाईकोर्ट ने साफ कहा है कि एडमिट कार्ड केवल Online तरीके से ही मिल पायेंगे। एडमिट कार्ड किसी भी ​कीमत में आवेदक को घर नहीं पहुंचाये जायेंगे। आवेदक को खुद ही Online निकालना पड़ेगा।

पढ़ें :- IndiGo Crisis : आपदा में अवसर, हवाई किराए ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पटना-मुंबई का टिकट 60 हजार के पार

परीक्षा
राजस्थान उच्च न्यायालय के सिविल जज कैडर भर्ती परीक्षा 27 जुलाई रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होंगी।
आवेदकों के लिये परीक्षा तीन चरणों के माध्यम से होंगे। सबसे पहले Prelims Examination होती है जो केवल स्क्रीनिंग के लिए होती है। इसमें सफल अभ्यर्थियों को Mains Examinationमें बुलाया जायेगा। अंतिम चरण में Interview लिया जाता है। इन तीनों चरणों में सफल होने के बाद आवेदक का चयन होता है।

परीक्षा में जरूरी documents
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ आवश्यक documents लाना जरुरी है। आवेदक admit card का प्रिंटआउट साथ लेकर आएं, क्योंकि बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ अपलोड किया गया मूल फोटो पहचान प्रमाण, उसकी एक जेरॉक्स प्रति, 2.5 सेमी x 2.5 सेमी आकार का एक रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो व काला या नीला बॉल पॉइंट पेन साथ ले जाना जरुरी है।

ड्रेस कोड
इस परीक्षा के लिये आवेदकों को शर्ट, ट्राउजर, स्लीपर और आवश्यकता होने पर स्वेटर पहन सकते हैं। महिला अभ्यर्थी सलवार सूट, साड़ी, टॉप/ब्लाउज, स्लीपर, बालों में रबर बैंड और जरूरत पड़ने पर स्वेटर या कार्डिगन पहन सकती हैं। वही आवेदकों को जूते, सैंडल, मोजे, चश्मा बेल्ट, कोट, स्कार्फ, शॉल, स्टॉल, बैग, गंडा/ताबीज, टोपी, मफलर, बड़े बटन, बैज, ब्रोच या फूल ये सारी चीजों को पूरी तरह बैन किया गया है।

पढ़ें :- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समेत 112 के खिलाफ FIR दर्ज, पहाड़ी पर दीप जलाने के लिए जबरन कर रहे थे चढ़ाई
Advertisement