Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Rajasthan Voting: राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी, 9 बजे तक 9.77% प्रतिशत हुआ मतदान

Rajasthan Voting: राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी, 9 बजे तक 9.77% प्रतिशत हुआ मतदान

By Abhimanyu 
Updated Date

Rajasthan Assembly Election Voting: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के तहत शनिवार को मतदान सुबह 7 बजे से 199 सीटों पर मतदान जारी है। कड़ी सुरक्षा के बीच यह मतदान शाम 6 बजे तक होगा। इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा की सीधी टक्कर है। राजस्थान में सुबह नौ बजे तक 9.77% वोटिंग हो गई है।

पढ़ें :- लोकतंत्र/संविधान/आरक्षण को कोई ख़तरा नहीं, ख़तरा इंडी गठबंधन के नेताओं के राजनीतिक भविष्य और अस्तित्व को है: केशव मौर्य

बता दें कि राजस्थान विधानसभा की कुल 200 सीटों में से 199 सीटों पर शनिवार को मतदान हो रहा है। श्रीगंगानगर की करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा विधायक गुरमीत सिंह कूनर के निधन के कारण इस क्षेत्र में चुनाव स्थगित कर दिया गया है। राजस्थान में कुल 1862 उम्मीदवार मैदान में हैं। सभी दलों के नेता अपने प्रत्याशियों के जीत का दावा कर रहे हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में कुल 36,101 स्थानों पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं। शहरी इलाकों में कुल 10,501 और ग्रामीण इलाकों में 41,006 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस चुनाव में मतदाताओं की संख्या 5,25,38,105 है। इनमें 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 मतदाता शामिल हैं, उनमें से 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नए मतदाता हैं।

राजस्थान में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 1,02,290 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. कुल 69,114 पुलिसकर्मी, 32,876 राजस्थान होम गार्ड, फॉरेस्ट गार्ड और आरएसी कर्मियों की तैनाती की गई है. जबकि CAPF की 700 कंपनियां तैनात की गई हैं.।

 

पढ़ें :- INDIA की सरकार बनते ही ऐसी कार्रवाई होगी कि आगे कोई भी ‘संविधान की शपथ’ का अपमान करने से पहले 10 बार सोचेगा: राहुल गांधी
Advertisement