पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: राजीव गांधी कॉलेज ऑफ फार्मेसी एवं मीडिया के साथ शुक्रवार को नौतनवा इंटर कॉलेज के खेल मैदान में एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच आयोजित हुआ। टास जीत कर बल्लेबाजी करने उतरी आरजीसीपी की टीम ने 15 ओवर में 128 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। जवाबी कार्रवाई में उतरी मीडिया की पूरी टीम 109 रन ही बना पाई। जिसकी वजह से आरजीसीपी की टीम ने 19 रनों से मैच जीत लिया।
पढ़ें :- Ayodhya Deepotsav: अयोध्या में भव्य दीपोत्सव, 28 लाख दीपों से जगमगाए सरयू घाट, लेजर-ड्रोन शो से चमक उठी रामनगरी
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम दिनेश कुमार मिश्रा ने विजेता टीम को शील्ड भेंट करते हुए कहा कि खेल में हार के बाद ही जीत की तरफ खिलाड़ी बढ़ता है। सीओ जयप्रकाश तिवारी ने कहा कि दोनों टीम के खिलाड़ियों ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। निश्चित ही इस खेल से समाज में बेहतर मैसेज जाएगा। इस दौरान विजेता टीम के अनूप को बेहतर बल्लेबाजी करने पर मैन ऑफ द मैच देकर सम्मानित किया गया। वहीं बेहतरीन बॉलिंग करने पर उप विजेता टीम के कप्तान अमित त्रिपाठी को भी मैन ऑफ द मैच का पुरस्कर देकर सम्मानित किया गया।
वहीं उप उप विजेता टीम के बल्लेबाज अरविंद त्रिपाठी को भी बेहतरीन रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। इस दौरान मैत्रीपूर्ण मैच के आयोजक मैक्स सिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर विकास दुबे एवं सेंट जेवियर स्कूल के प्रबंधक अर्श जायसवाल ने काफी सराहना किया।
इस अवसर पर फार्मेसी कॉलेज के डायरेक्टर शोभाराम साहू, थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय, उमर खान, दिलीप त्रिपाठी, सचिन त्रिपाठी, करीम खान, छाया राठौर साहू, अजीत प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट