Rajpal Yadav Video: राजपाल यादव इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। वो इस बाद अपनी फिल्म नहीं बल्कि किसी अन्य मामले को लेकर चर्चाओं में हैं। इसको लेकर उन्होंने कैमरे के सामने आकर मांफी भी मांगी है, जिसकी वीडियो सामने आई है। दिवाली की रात राजपाल ने हाथ जोड़ सभी से माफी मांगी है।
पढ़ें :- Shyam Benegal के अंतिम दर्शन को पहुंचे बॉलीवुड सितारे, इमोशनल हुए एक्टर
राजपाल यादव ने दिवाली पर देर रात एक वीडियो को शेयर किया, जिसमें वो हाथ जोड़कर मांफी मांग रहे हैं। इस वीडियो में राजपाल कह रहे हैं, ‘नमस्कार साथियों दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं। अभी दो दिन पहले ही मेरे सोशल मीडिया से एक वीडियो डाला गया था, जिसे मैंने तुरंत ही हटवा दिया था। इस वीडियो से देश दुनिया में जिस किसी भी भावना आहत हुई है। तो मैं दिल से माफी मांगता हूं। अच्छे से रहें, स्वस्थ रहें।’
इसके साथ ही एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं दिल से माफी मांगता हूं। मेरा मकसद दिवाली की खुशियों को कम करना नहीं था… दिवाली हमारे लिए खुशियों और रोशनी का पर्व है, और इसे सबके लिए खूबसूरत बनाना ही हमारा असली त्योहार है। आप सबको ढेर सारी शुभकामनाएं और प्यार, चलिए मिलकर इस दिवाली को खास बनाते हैं।’
जानिए क्या था पूरा मामला
दरअसल, राजपाल यादव ने दिवाली से पहले एक वीडियो को शेयर किया था। इस वीडियो में उनहोंने पटाखे जलाने से मना करते हुए कहा था कि इससे जानवार बहुत डरते हैं। वायु प्रदूषण होता है। आस-पास नॉइस होती है। इन सबके बगैर भी दीपावली मना सकते हैं। इसलिए प्लीज प्लीज नो।