लखनऊ: राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) में सोमवार को होने वाली वोटिंग से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के 10 विधायकों के भारतीय जनता पार्टी (BJP) में जाने की अटकलें हैं। बता दें कि सपा ने राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) को लेकर सोमवार को बैठक बुलाई थी। सूत्रों के मुताबिक इसमें 6-7 विधायक नहीं पहुंचे। ये विधायक क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं।
पढ़ें :- सपा की पुनर्मतदान की मांग साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में खिल चुका है कमल : केशव मौर्य
यूपी की 10 राज्यसभा सीटों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। बीजेपी ने 7 सीटों और सपा ने 3 सीटों पर कैंडिडेट उतारे थे। लेकिन ऐन वक्त पर बीजेपी ने संजय सेठ के तौर पर आठवां उम्मीदवार उतारकर सबको चौंका दिया था। सपा ने राज्यसभा चुनाव में जया बच्चन, आलोक रंजन और रामजी सुमन को अपना उम्मीदवार बनाया है।
हालांकि, सपा के सूत्र दावा कर रहे हैं कि मीटिंग में नहीं पहुंचे विधायक उनके संपर्क में हैं, लेकिन बीजेपी का दावा है कि कई विधायक उनके संपर्क में हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पहले ही दावा कर चुके हैं सपा के बहुत से विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं और पार्टी में शामिल होना चाहते हैं।
रितेश पांडेय के पिता बिगाड़ेंगे अखिलेश का खेल?
बहुजन समाज पार्टी (BSP)के टिकट से सांसद चुने गए रितेश पांडेय ने भारतीय जनता पार्टी(BJP) का अब दामन थाम लिया है। पांडेय अम्बेडकर नगर सीट से बसपा के सांसद थे। अब चूंकि रितेश पांडेय ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है। सवाल उठता है कि उनके पिता, राकेश पांडेय जो कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से विधायक हैं, क्या सपा को वोट करेंगे या फिर वह भी राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) में क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं? अगर वह क्रॉस वोटिंग करते हैं तो फिर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के लिए और मुश्किल हो जाएगी।