नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले देश के 15 राज्यों में राज्यसभा चुनावों के लिए वोटिंग जारी है। इस चुनाव में 56 राज्यसभा सीटों पर नए सदस्य मिलने थे, जिनमें से 41 पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। ऐसे में बाकी बची 15 सीटों पर मंगलवार सुबह 9 बजे से वोटिंग जारी है, जो शाम 4 बजे तक चलेगी। इसके बाद शाम 5 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी और इसके कुछ ही देर बार नतीजे सामने आ जाएंगे।
पढ़ें :- जो भी गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ क़ानून सख़्ती से कार्रवाई करेगा...संभल हिंसा पर बोले केशव मौर्य
चुनाव आयोग (Election Commission) ने पिछले महीने जिन 56 सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी, उनमें से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा और नई पार्टी में शामिल हुए अशोक चव्हाण और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और एल मुरुगन सहित 41 सीटें निर्विरोध चुनी गईं। ऐसे में उत्तर प्रदेश की बाकी 10, कर्नाटक की 4 और हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक की 1 सीट पर आज मतदान हो रहा है।
सीएम योगी से मिले सपा के बागी विधायक
उधर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की डिनर पार्टी से नदारद रहे सपा के 8 विधायकों में से 2 विधायक राकेश और अभय सिंह सुबह भाजपा के साथ नजर आए। उन्होंने राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) में मतदान से पहले जय श्री राम के नारे लगाए। यूपी में राज्यसभा चुनाव के बीच सपा के बागी विधायकों मनोज पाण्डेय, अभय सिंह, राकेश पांडेय और विनोद चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से विधानसभा सचिवालय में मुलाकात की।
कर्नाटक में एनडीए उम्मीदवार को क्रॉस वोटिंग से उम्मीद
पढ़ें :- ये नए जमाने की इलेक्ट्रॉनिक बूथ कैप्चरिंग का मामला है...अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर निशाना
कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव से पहले एनडीए (NDA) उम्मीदवार कुपेंद्र रेड्डी ने क्रॉस वोटिंग का अनुमान जताया है। उन्होंने कहा कि संभवत: क्रॉस वोटिंग होगी… अगर हमने किसी को धमकी दी या वोट मांगा, तो उन्हें (कांग्रेस) चुनाव आयोग से शिकायत करनी चाहिए थी। हमने किसी से भी वोट के लिए नहीं कहा।
राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की अटकलों के बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। उन्होंने बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी के तीनों प्रत्याशी जीतेंगे। जो दूसरों के लिए काटा बोते हैं या गड्ढे खोदते हैं वे खुद ही उसमें गिरते हैं। भाजपा चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है। जिन्हें कुछ लाभ मिलना होगा वे चले(भाजपा की तरफ) जाएंगे।
राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) में क्रॉस वोटिंग की अटकलों पर समाजवादी पार्टी महासचिव शिवपाल यादव (Samajwadi Party General Secretary Shivpal Yadav) ने कहा कि वे लोग समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के चुनाव चिह्न पर जीते थे। अगर ऐसा होता है तो आगे हमें भी देखना पड़ेगा।
बीजेपी ने किया 8 सीटें जीतने का दावा
राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) पर भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि भाजपा के आठ उम्मीदवार हैं, सभी जीतकर दिल्ली जाने वाले हैं। जिनको डर था वे सुबह से ही गा रहे हैं कि बीजेपी ने उनके विधायकों को छीन लिया है। उन लोगों को अपने घर को संभालना नहीं आया। किसी पर आरोप लगाने से पहले ये भी देख ले कि आपके घर के सदस्य क्यों आपसे भागना चाहते हैं? अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को बहाना देने की आदत पड़ चुकी है। 2017 में बहाना दिया, 2019 में दिया और अब 2024 में भी एक और बहाना देंगे।
पढ़ें :- सत्ताइस तो छोड़िए, सैंतालीस तक इंतजार कीजिए...उपचुनाव के नतीजे के बाद केशव मौर्य का अखिलेश यादव पर निशाना
इस बीच जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (National President of Jansatta Dal Raghuraj Pratap Singh alias Raja Bhaiya) ने राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) में एनडीए उम्मीदवार के समर्थन का ऐलान किया है। उन्होंने दावा किया कि यूपी में बीजेपी 8 सीटें जीतेगी।
बीजेपी को फायदे की उम्मीद
राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) में सत्तारूढ़ बीजेपी के पास 56 में से 28 सीटें हैं- जिसमें पार्टी विधायक किरोड़ी लाल मीना द्वारा खाली की गई एक सीट भी शामिल है, जो अब राजस्थान में मंत्री बन गए हैं। इस चुनाव के बाद उसके पास कम से कम 29 सीटें होंगी। वहीं उत्तर प्रदेश में विपक्षी इंडिया गठबंधन को दो सीटों का फायदा हो सकता है, क्योंकि सपा को अपनी सीटों की संख्या एक से बढ़कर तीन होने की उम्मीद है।
इस चुनाव में कांग्रेसशासित दो राज्यों की तीन सीटों और उत्तर प्रदेश की एक सीट पर कड़ा मुकाबला है। सूत्रों ने संकेत दिया है कि विपक्षी विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग की पूरी संभावना है, जिस पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) कड़ी नजर रख रही है।
कर्नाटक में होटल भेजे गए सारे कांग्रेस विधेयक
कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) से एक दिन पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को होटल भेज दिया है। यहां कांग्रेस की तरफ से अजय माकन, सैयद नसीर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर, जबकि बीजेपी की तरफ से नारायण बंदगे और जेडीएस से कुपेंद्र रेड्डी चुनाव मैदान में हैं।
पढ़ें :- झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल में किस पार्टी के होंगे कितने मंत्री होंगे, जानें कब होगा शपथ ग्रहण?
यहां कांग्रेस के पास 134 विधायक, बीजेपी (BJP) के पास 66 और जेडीएस के पास 19 विधायक हैं, जबकि चार अन्य विधायक हैं. चार अन्य विधायकों में से, कांग्रेस दो निर्दलीय और सर्वोदय कर्नाटक पक्ष के दर्शन पुत्तनैया के समर्थन का दावा करती है तथा तीन सीटें जीतने को लेकर आश्वस्त है।
कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) का माहौल तब दिलचस्प हो गया, जब बीजेपी-जेडीएस गठबंधन (BJP-JDS Alliance) ने अपना दूसरा उम्मीदवार (कुपेंद्र रेड्डी) मैदान में उतारा, हालांकि गठबंधन चार में से केवल एक सीट जीतने की ताकत रखता है। ऐसे में ‘क्रॉस वोटिंग’ की आशंकाओं के बीच सभी पार्टियों ने मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए अपने विधायकों को व्हिप जारी किया है।
हिमाचल में भी कांग्रेस की मुश्किल
वहीं हिमाचल प्रदेश में भी सत्तारूढ़ कांग्रेस ने अपनी एकमात्र राज्यसभा सीट पर चुनाव के लिए अपने विधायकों को व्हिप जारी किया है। एक ऐसा कदम जिस पर भाजपा (BJP) ने नाराजगी जताई है। हिमाचल में कांग्रेस को अपने एकमात्र उम्मीदवार एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। उनके खिलाफ बीजेपी (BJP) ने अपनी कोर कमेटी के सदस्य हर्ष महाजन को मैदान में उतारा है।
कांग्रेस के पास जहां 40 विधायकों के साथ स्पष्ट बहुमत है, वहीं बीजेपी (BJP) के पास 25 सदस्य हैं। तीन विधायक निर्दलीय हैं जिनमें से दो बीजेपी (BJP) के बागी हैं। सूत्रों ने कहा कि भाजपा (BJP) की नजर अब असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों को अपने पाले में करने पर है। यह चुनाव मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई होने की उम्मीद है, जिन्होंने पिछले साल विधानसभा चुनाव के बाद राज्य की कमान संभाली थी।
सपा को सता रहा क्रॉस वोटिंग का डर
दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में सूत्रों का कहना है कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कम से कम 10 विधायक क्रॉस वोटिंग के लिए तैयार हैं। यहां सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) और सपा (SP) के पास सात और तीन सदस्यों को निर्विरोध राज्यसभा भेजने का आंकड़ा है। लेकिन बीजेपी ने अपने आठवें उम्मीदवार के रूप में पूर्व सपा सदस्य और उद्योगपति संजय सेठ को मैदान में उतारकर दांव बढ़ा दिया।
पढ़ें :- कुंदरकी से आ रहे लोगों को सीतापुर में रोका गया, अखिलेश यादव बोले-इससे भाजपा के चुनावी घपले का भंडाफोड़ हो जाता
राज्य के हर उम्मीदवार को निर्वाचित होने के लिए लगभग 37 प्रथम वरीयता वोटों की आवश्यकता होती है। बीजेपी के नेताओं ने दावा किया है कि सपा के कम से कम 10 विधायक उनके संपर्क में हैं।
सपा ने अभिनेता-सांसद जया बच्चन, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी आलोक रंजन और दलित नेता रामजी लाल सुमन को मैदान में उतारा है। इस निर्णय ने स्पष्ट रूप से अपने सहयोगी अपना दल (कमेरावादी) नेता पल्लवी पटेल को अलग-थलग कर दिया है, जिन्होंने पहले कहा था कि वह मतदान नहीं करेंगी क्योंकि वह जया बच्चन और आलोक रंजन को मैदान में उतारने के निर्णय से सहमत नहीं हैं।