Rajya Sabha Elections 2024 : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पहली बार बुधवार को उच्च सदन के लिए फाइल नॉमिनेशन किया है । इससे पहले इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) भी राज्यसभा जा चुकी हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) , राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और पार्टी नेताओं की मौजूदगी में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने जयपुर में नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस ने आज ही लिस्ट जारी कर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया था।
पढ़ें :- Video : जब अचानक रामजी पोहेवाले की दुकान पर पहुंचे राहुल गांधी, उनकी समस्याओं को जाना और समाधान को लेकर की चर्चा
#Newinning
Sonia Gandhi filed her nomination for Rajya Sabha Elections 2024 from the state of Rajasthan. #Breaking #RajyaSabhaElections2024 #SoniaGandhi #RahulGandhi #PriyankaGandhi pic.twitter.com/lh5hM6tbCP— santosh singh (@SantoshGaharwar) February 14, 2024
इससे पहले वह लगातार यूपी की रायबरेली सीट का प्रतिनिधित्व करती रही हैं। वह गांधी परिवार की दूसरी सदस्य हैं जिन्होंने राज्यसभा का रुख किया है। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) राज्यसभा जा चुकी हैं। इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) अगस्त, 1964 से फरवरी 1967 तक उच्च सदन की सदस्य थीं। सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) साल 1999 से लगातार लोकसभा सदस्य हैं। वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। वह अमेठी से भी लोकसभा सदस्य रह चुकी हैं। सोनिया गांधी ने 2019 में घोषणा की थी कि यह उनका आखिरी लोकसभा चुनाव होगा।
पढ़ें :- संविधान RSS-BJP के लिए खोखली होगी, लेकिन हमारे लिए ये इस देश का DNA है: राहुल गांधी
सोनिया गांधी का राजस्थान से दिल का रिश्ता है: अशोक गहलौत
जब राजस्थान में अकाल पड़ा तब श्रीमती सोनिया गांधी जी हम सभी को लेकर तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी के पास लेकर गईं और उनसे मीटिंग करवाकर राजस्थान को मदद दिलवाने के लिए केन्द्र सरकार पर दबाव बनाया और राजस्थान को अतिरिक्त मदद मिली।
ऐसे ही राजस्थान में रिफाइनरी लगना… pic.twitter.com/pPehWUIBAq
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 14, 2024
पढ़ें :- महाराष्ट्र की अहंकारी सरकार को सत्ता से बाहर कर, जनता महाविकास आघाड़ी की जनहितैषी सरकार बनाने जा रही है : प्रियंका गांधी
इस मौके पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलौत ने बताया कि जब राजस्थान में अकाल पड़ा तब सोनिया गांधी हम सभी को लेकर तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के पास लेकर गईं और उनसे मीटिंग करवाकर राजस्थान को मदद दिलवाने के लिए केन्द्र सरकार पर दबाव बनाया और राजस्थान को अतिरिक्त मदद मिली। ऐसे ही राजस्थान में रिफाइनरी लगना असंभव था तब भी सोनिया ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बात कर रिफाइनरी मंजूर करवाई। सोनिया का राजस्थान से दिल का रिश्ता है। उन्होंने राज्यसभा में जाने के लिए राजस्थान का चयन किया ये हमारे लिए खुशी की बात है।