Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Rakesh Gangwal : इंडिगो में 5.8% तक हिस्सेदारी बेच सकते हैं को-फाउंडर राकेश गंगवाल, जुटाएंगे 6600 करोड़ रुपये!

Rakesh Gangwal : इंडिगो में 5.8% तक हिस्सेदारी बेच सकते हैं को-फाउंडर राकेश गंगवाल, जुटाएंगे 6600 करोड़ रुपये!

By Abhimanyu 
Updated Date

Rakesh Gangwal : इंडिगो (IndiGo) में को-फाउंडर राकेश गंगवाल (Rakesh Gangwal) 5.8% तक हिस्सेदारी बेच सकते हैं। गंगवाल ने फरवरी 2022 में इंटरग्लोब एविएशन के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था। जिसके चरणबद्ध तरीके से उन्होंने अपने परिवार की हिस्सेदारी को कम करने की योजना की घोषणा की थी। वहीं, अब गंगवाल का इरादा 6600 करोड़ रुपये जुटाने का है।

पढ़ें :- अब सिल्वर की हॉलमार्किंग अनिवार्य करने की तैयारी, धोखाधड़ी के मामले होंगे कम : मंत्री प्रल्हाद जोशी

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गंगवाल (Rakesh Gangwal) अपनी 5.8 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकते हैं। ये डील 6600 करोड़ रुपये की हो सकती है और इसका फ्लोर प्राइस 2925 रुपये प्रति शेयर संभव है। स्टॉक फिलहाल 3100 के स्तर पर है। फिलहाल गंगवाल और उनके परिवार के पास एयरलाइन में 25 फीसदी की हिस्सेदारी है। अब तक को-फाउंडर गंगवाल कई चरणों में अपनी हिस्सेदारी बेच चुके हैं।

इससे पहले फरवरी 2022 में गंगवाल परिवार ने 2900 करोड़ रुपये में 4 फीसदी हिस्सेदारी बेची थी। जिसके बाद सितंबर में उन्होंने 2,000 करोड़ रुपये में 2.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची। अगली ब्लॉक डील अगस्त 2023 में हुई, जिसमें गंगवाल ने 45 करोड़ डॉलर के शेयर बेचे।

Advertisement