Rakshabandhan Gift: महीने के अंत में भाई बहन का त्यौहार रक्षा बंधन है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई में रखी बांधती है और बदले में भाई अपनी बहनों को गिफ्ट देता है। बहनों के लिए आइफोन से बेहतर तो कोई तोहफा हो ही नहीं सकता है।
पढ़ें :- Airtel Network Down : यूजर्स परेशान, काम नहीं कर रहीं ब्रॉडबैंड और मोबाइल सेवाएं
जी हां फ्लिपकार्ट से आप बेहद कम दामों में आईफोन खरीद कर अपनी बहन को तोहफे में दे सकते है। इस फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये है। इसे 11 फीसद डिस्काउंट के साथ 61,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
इसे फ्लिपकार्ट में पांच में से 4.7 रेटिंग दी गई है। बैंक ऑफर्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर पांच फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा अगर आप एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते है तो दो हजार रुपये का ऑफ दिया जाएगा। अगर आप नो कॉस्ट ईएमआई के तहत इसे हर महीने 2,584 रुपये में खरीद सकते है।
वहीं अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 38,600 रुपये तक का डिस्कांउट पा सकते है। अगर आपको पूरी एक्सचेंच वैल्यु मिल जाएगी तो 23,399 रुपये में फोन मिल जाएगा। इसके बाद एचडीएफसी कार्ड से पेमेंट करने पर दो हजार रुपये के ऑफ के बाद 21,399 रुपये में फोन आपका हो सकता है।
फोन में 512 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। साथ ही 6.1 इंच का सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ए15 बायोनिक चिपसेट डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। दूसरा 12 मेगापिक्सल का है। फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।