वाराणसी। अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Pran Pratishtha Ceremony) की तैयारियां पूरे देश में जोश शोर से चल रही है। इस समारोह में हर तबका अपना-अपना योगदान देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। तो इसमें वाराणसी शहर भी कैसे पीछे रहेगा? राम मंदिर थीम (Ram Temple Themed) पर बनी बनारसी साड़ियों (Banarasi Sarees) की डिमांड अब विदेशों में बढ़ गई है। खास उचंत बुनकरी की कला से तैयार ये साड़ियां इटली और सिंगापुर भेजी जा रही हैं। ऐसे में अब जब अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Temple) में रामलला प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) होने जा रही है, तब इन साड़ियों की मांग और बढ़ने की उम्मीद है।
पढ़ें :- महाराष्ट्र के परभणी में संविधान के अपमान को लेकर बवाल, आगजनी के बाद पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
लोहता कोरौता (Lohta Koruta)निवासी सर्वेश कुमार श्रीवास्तव (Sarvesh Kumar Srivastava) खास उचंत बुनकरी कला से ये बनारसी साड़ियां तैयार कर रहे हैं। सर्वेश के मुताबिक मौजूदा समय में इन साड़ियों की मांग बढ़ गई है। इटली, सिंगापुर के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, बंगलूरू और चेन्नई से खास ऑर्डर मिले हैं। हाल ही में उन्होंने राम मंदिर डिजाइन (Ram Mandir Design) वाली साड़ी इटली भेजी है। इस बनारसी साड़ी के आंचल पर राम मंदिर और बॉर्डर पर सरयू की डिजाइन बनाई गई है।
सर्वेश ने बताया कि प्योर रेशम से बनी साड़ी पर पूरा काम हाथ से किया गया है। हथकरघे पर ही पूरी साड़ी तैयार की जाती है। इसे तैयार करने में दो महीने से ज्यादा का वक्त लगता है। 18 कारीगर मिलकर एक साड़ी तैयार करते हैं। एक साड़ी की कीमत 35 हजार रुपये है। साड़ी की तरह ही उन्होंने दुपट्टे भी बनाए हैं। दुपट्टे के दोनों किनारे उन्होंने राम मंदिर की डिजाइन बनाई। एक दुपट्टे की कीमत 50 हजार रुपये है। दुपट्टा तैयार करने में तीन महीने का समय लगता है।
राम मंदिर निर्माण के दौरान आया आइडिया
साड़ी की डिजाइन तैयार करने वाली नेहा श्रीवास्तव ने बताया कि अयोध्या में राममंदिर के शिलान्यास के दौरान ही साड़ी पर इसे उतारने का आइडिया आया था। 15 दिन की कोशिशों के बाद डिजाइन तैयार की गई। कला विशेषज्ञों के मुताबिक उचंत बुनकरी कला रामायण काल की कला है। इसमें सुइयों के सहारे साड़ी की बुनाई होती है।
पढ़ें :- Viral video: ठाणे में बुजुर्ग महिला पर कुत्तों ने किया हमला, सड़क पर पचास मीटर तक घसीटा, वीडियो देख कांप जाएगी रुह
सर्वेश बनारसी साड़ी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां की भी उकेर चुके हैं तस्वीर
सर्वेश बनारसी साड़ी (Banarasi Sarees) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और उनकी मां की तस्वीर भी उकेर चुके हैं। उन्होंने बनारसी साड़ी (Banarasi Sarees) पर पीएम मोदी (PM Modi) और उनकी मां के अटूट प्रेम को दर्शाया था। सर्वेश पीएम मोदी (PM Modi) की मां को ये साड़ी भेंट करना चाहते थे।