नई दिल्ली। राणा सांगा पर दिए विवादित बयान (Rana Sanga Controversy) के बाद बवाल मचा हुआ है। बुधवार को करणी सेना (Karni Sena) ने राज्यसभा में बयान देने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन (SP MP Ramji Lal Suman) के आवास पर हमला कर दिया। जमकर बवाल किया। घर में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद सियासी खींचतान भी शुरू हो गई है। सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी अपनी पार्टी के सांसद पर हुए हमले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
पढ़ें :- वक्फ बिल कोई उम्मीद लेकर नहीं आ रहा, यह सोची समझी रणनीत का है हिस्सा : अखिलेश यादव
‘आउटगोइंग सीएम’ की अब कोई सुन नहीं रहा है…
"रामजी लाल सुमन जी के घर इसलिए अटैक हुआ है क्योंकि वह दलित हैं।"
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, कन्नौज pic.twitter.com/MgsrDzNp1D
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 26, 2025
पढ़ें :- सीएम योगी ने मुसलमानों को ताजिया का साइज छोटा करने का दिया सुझाव, बोले-वरना मर जाओगे...
सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आगरा में मुख्यमंत्री के उपस्थित रहते हुए भी पीडीए के एक सांसद के घर पर कुछ लोगों द्वारा तोड़फोड़ की हिंसक वारदात जब रोकी नहीं जा सकती है, तो फिर जीरो टॉलरेंस तो जीरो होना ही है। उन्होंने लिखा कि क्या मुख्यमंत्री का प्रभाव क्षेत्र में दिन पर दिन घट रहा है या फिर ‘आउटगोइंग सीएम’ की अब कोई सुन नहीं रहा है। अगर वो अभी भी मुख्यमंत्री हैं तो तुंरत कार्रवाई करें और दोषियों को एआई से पहचानकर दंडित करें, नहीं तो मान लिया जाएगा कि पीडीए सांसद के खिलाफ ये सब उनकी अनुमति से हुआ है।
आगरा में मुख्यमंत्री जी के उपस्थित रहते हुए भी, पीडीए के एक सांसद के घर पर कुछ लोगों द्वारा तोड़फोड़ की हिंसक वारदात जब रोकी नहीं जा सकती है, तो फिर ज़ीरो टॉलरेंस तो ज़ीरो होना ही है।
क्या मुख्यमंत्री जी का प्रभाव क्षेत्र दिन पर दिन घट रहा है या फिर ‘आउटगोइंग सीएम’ की अब कोई…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 26, 2025
पढ़ें :- Prayagraj Bulldozer Action : सुप्रीम कोर्ट की योगी सरकार और PDA को फटकार, कहा-पीड़ितों को 10-10 लाख रुपये हर्जाना दो
सपा सांसद ने दी ये सफाई
सपा सांसद का कहना है कि मुझे दुख है कि मेरे इस वक्तव्य से कुछ लोगों की भावनाएं आहत हुईं हैं, जबकि मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था। मुझे इसका खेद है। मैं सभी जाति, वर्गों एवं संप्रदायों का सम्मान करता हूं। उन्होंने लिखा है कि राजपूत समाज के गाैरव की अनेक गाथाएं हैं। सामाजिक संरचना में उनका योगदान उल्लेखनीय है।
सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने जारी पत्र में कहा है कि राज्यसभा में वक्तव्य के दाैरान उनके कहने का आशय ये था कि हमें इतिहास के दबे मुर्दों को पुनर्जीवित नहीं करना चाहिए। इसके विपरीत मेरे वक्तव्य की मूल भावना छोड़कर अनेक विवाद उत्पन्न किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका राजनीतिक जीवन समाजवादी विचारधारा के मूल्यों के प्रति समर्पित रहा है।
सांसद के घर में करणी सेना ने की तोड़फोड़
राणा सांगा पर विवादित बयान देने वाले सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर करणी सेना घेराव करने पहुंची थी। यहां पर पहले ही पुलिस तैनात थी। करणी सेना के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए आवास के मुख्य द्वार से प्रवेश करने लगे। इस दौरान पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया, तो वे उग्र हो गए। पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। इस दौरान वहां रखीं कुर्सियां फेंकी गईं। डंडों के साथ तोड़फोड़ कर दी गई। हमले में इंस्पेक्टर घायल हो गए।