Ratan Naval Tata Passes : रतन टाटा के रूप में भारत का अनमोल रतन खो गया। मशहूर उद्योगपति रतन टाटा ने बुधवार को मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांस ली। वह 86 साल के थे। मशहूर उद्योगपति के निधन पर बल्कि पूरे विश्व में शोक व्यक्त किया जा रहा है। अमेरिका ने बुधवार को वरिष्ठ उद्योगपति रतन नवल टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें भारत को अधिक समृद्धि तथा विकास की ओर अग्रसर करने वाले व्यक्ति के रूप में याद किया।
पढ़ें :- Pegasus Hacking Controversy : US कोर्ट ने NSO ग्रुप को सुनाई सजा, WhatsApp की बड़ी जीत
उनकी विनम्रता, दयालुता और मानवता के प्रति उनके योगदान ने उन्हें वैश्विक स्तर पर एक मानवीय चेहरा दिया था। टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा (86) ने एक छोटे से समूह को भारत के सबसे बड़े और सबसे प्रभावशाली समूहों में से एक में बदल दिया।
गूगल और अल्फाबेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘रतन टाटा के साथ गूगल में मेरी आखिरी मुलाकात में हमने ‘वेमो’ की प्रगति के बारे में बात की और उनका दृष्टिकोण प्रेरणादायक था। वे एक असाधारण व्यवसाय और परोपकारी विरासत छोड़ गए हैं और उन्होंने भारत में आधुनिक व्यावसायिक नेतृत्व को मार्गदर्शन और विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”
My last meeting with Ratan Tata at Google, we talked about the progress of Waymo and his vision was inspiring to hear. He leaves an extraordinary business and philanthropic legacy and was instrumental in mentoring and developing the modern business leadership in India. He deeply…
— Sundar Pichai (@sundarpichai) October 9, 2024
पढ़ें :- युद्ध के मुहाने पर दुनिया? चीन की धमकी को अनसुना कर अमेरिका ने ताइवान को दिया खतरनाक हथियार
रतन टाटा का अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीपीए लॉन में व्यवस्थाओं का प्रबंधन नोएल टाटा देख रहे हैं, जहां लोग 3:30 बजे तक रतन टाटा को श्रद्धांजलि दे सकते हैं।