Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Allu Arjun की गिरफ्तारी पर भड़के रवि किशन, पूरे संसार के लिए ये काला दिन…

Allu Arjun की गिरफ्तारी पर भड़के रवि किशन, पूरे संसार के लिए ये काला दिन…

By आराधना शर्मा 
Updated Date

एंटरटेनमेंट : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को शुक्रवार की सुबह हैदराबाद में गिरफ्तार किया गया। हालांकि, पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन को शुक्रवार की रात जेल में काटने के बाद शनिवार सुबह रिहाई हो गई। अल्लू के वापस आते ही उनकी फैमिली और फैंस काफी खुश हैं। ऐसे में अब अल्लू की गिरफ्तारी पर न सिर्फ फैंस बल्कि स्टार्स भी काफी नाराज हैं। इसी बीच अब भोजपुरी स्टार रवि किशन, अल्लू अर्जुन के सपोर्ट में आए हैं।

पढ़ें :- फिल्म ‘धुरंधर’ ने पहले दिन की धुआंधार शुरुआत, मुंबई में कई सिनेमाघरों में 24 घंटे चलेगी फिल्म

उन्होंने अल्लू की गिरफ्तारी को बहुत ही गलत बताया। साथ ही कहा कि उनके बच्चों के दिमाग पर इसका कितना बुरा असर हुआ होगा। भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन ने एएनआई से बात करते हुए अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर बात की। उन्होंने कहा, ‘वो मेरे बहुत पुराने मित्र हैं। हमने एक साथ फिल्म में काम किया है। वो एक जेंटलमैन हैं।

इस तरह से उन्हें उनके ही घर से बाहर खींच कर लाना, उनके छोटे बच्चों के सामने, उनके बूढ़े माता-पिता के सामने। एक नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर के साथ इस तरह का व्यवहार करना हिंदी सिनेमा के लिए ये काला दिन पूरे संसार के लिए।’

रवि किशन ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री और सरकार को जवाब देना होगा कि अल्लू अर्जुन को क्यों गिरफ्तार किया गया? उन्होंने पूछा, ‘क्या कारण है? क्या व्यक्तिगत बदला है? क्या कोई पर्सनल दुश्मनी निकाल रहा है?’ इस सवाल पर रवि किशन ने कहा, ‘ये बहुत ही बुरा दिन रहा और आहत हुए हैं हम क्योंकि मैं पर्सनली जानता हूं कि एक जेंटलमैन इंसान को, आप उसको कपड़े नहीं पहन रहे हो, उसको घर से ऐसे खींचा कि जैसा कोई आतंकवादी है उस छोटे बच्चे पर जो दिमाग असर हुआ होगा अपने पापा के लिए, उसको कैसे मिटायेंगे?’ ये बात कहते हुए रवि किशन काफी आहत नजर आए।

पढ़ें :- स्टार बनने से डरने लगे थे बादशाह शाहरुख खान, तब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने दी थी यह अहम सीख...
Advertisement