Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. जम्मू कश्मीर BJP प्रदेश अध्यक्ष पद से रविंद्र रैना ने दिया इस्तीफा, नौशेरा विधानसभा सीट पर चुनाव हारे

जम्मू कश्मीर BJP प्रदेश अध्यक्ष पद से रविंद्र रैना ने दिया इस्तीफा, नौशेरा विधानसभा सीट पर चुनाव हारे

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई ​दिल्ली। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम (Jammu Kashmir Assembly Election Results) के बीच राज्य से बीजेपी (BJP) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। रविंद्र रैना (Ravindra Raina) ने जम्मू कश्मीर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (Jammu and Kashmir BJP State President) पद से इस्तीफा दे दिया है। वह नौशेरा विधानसभा सीट (Nowshera Assembly Seat) से बीजेपी प्रत्याशी थे। वहां पर हार के बाद रविंद्र रैना (Ravindra Raina) ने इस्तीफा दिया है। बता दें कि रविंद्र रैना (Ravindra Raina) नौशेरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और उन्होंने रिजल्ट से पहले खुद की जीत का भी ऐलान कर दिया था पर परिणाम अब उनके पक्ष में नहीं आए।

पढ़ें :- राहुल बाबा कान खोलकर सुन लो, आप तो क्या आपकी चौथी पीढ़ी धारा 370 को वापस नहीं ला सकती : अमित शाह

वहीं काउंटिंग से पहले रविंद्र रैना (Ravindra Raina) ने यह भी दावा किया था कि कश्मीर में कम से कम 15-16 निर्दलीय उम्मीदवार ऐसे हैं, जो जीतने के बाद भाजपा को अपना समर्थन देंगे और कहा था कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में दैवीय शक्तियों की जीत होंगी।

बता दें कि आर्टिकल 370 (Article 370) हटाए जाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटे जाने के बाद जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir)  में पहली बार विधानसभा चुनाव हुए थे। राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव कराए गए थे। सभी सीटों के लिए मंगलवार 8 अक्टूबर को मतगणना हुई।

Advertisement