RCB’s Playoffs Scenario: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आरसीबी ने भले ही शुरुआती मुकाबले गंवा दिये हो, लेकिन टीम ने जबर्दस्त तरीके से कमबैक किया है। आरसीबी (RCB) ने रविवार को डीसी (DC) को 47 रनों से हराया। यह टीम की लगातार पांचवीं जीत है। जिसके बाद आरसीबी अब पॉइंट्स टेबल (IPL Points Table) में पांचवें पायदान पर पहुंच चुकी है।
पढ़ें :- IPL Teams Brand Value: आईपीएल की किस टीम की ब्रांड वैल्यू सबसे ज्यादा? रिपोर्ट जानकर चौंक जाएंगे आप
दरअसल, डीसी (DC) को रौंदने के बाद आरसीबी (RCB) के 13 मैचों में 7 हार और 6 जीत के साथ 12 अंक हो गए हैं। इतने ही मैच खेलने के बाद डीसी के भी 12 पॉइंट्स हैं, लेकिन आरसीबी से खराब रन रेट के कारण टीम छठे नंबर पर है। जिसके बाद उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ गयीं हैं। वहीं, अगर आरसीबी अपने आखिरी मैच में सीएसके (CSK) को अच्छे मार्जिन से हराने में सफल रहती है तो वह प्लेऑफ में पहुंच सकती है।
अगले मैचों के नतीजे तय करेंगे आरसीबी की किस्मत
आरसीबी और सीएसके अपने लीग स्टेज का आखिरी मैच 18 मई को एक-दूसरे खिलाफ खेलने वाली हैं। इस मैच में अगर आरसीबी बड़े मार्जिन से जीत जाती है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे। इसके अलावा एलएसजी अपने अगले मैच में डीसी को हरा देती है और एमआई के खिलाफ हार जाती है तो आरसीबी की कीमत चमक सकती है। ऐसे में टीम को अब क्वालिफाई करने के लिए बाकी मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।