Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. RCB vs CSK Weather Report: आरसीबी के सामने एक साथ होगी दो बड़ी चुनौती! आज प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद पर फिर सकता है पानी

RCB vs CSK Weather Report: आरसीबी के सामने एक साथ होगी दो बड़ी चुनौती! आज प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद पर फिर सकता है पानी

By Abhimanyu 
Updated Date

RCB vs CSK Weather Report: आरसीबी की टीम आज आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन सकती है, लेकिन उसे शनिवार शाम एक साथ दो चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। जिसमें पहली चुनौती सीएसके है, जिसके खिलाफ आरसीबी का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। वहीं, दूसरी चुनौती बेंगलुरु का खराब मौसम है।

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि

दरअसल, आरसीबी बनाम सीएसके, आईपीएल 2025 का 52वां मैच शनिवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। लेकिन, बेंगलुरु में पिछले 2 से 3 दिनों में मौसम खराब देखने को मिल रहा है, यहां पर रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वहीं, शनिवार को भी बारिश की संभावना है, अगर मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो दोनों टीमों के बीच 1-1 पॉइंट्स बांट दिये जाएंगे। यानी आरसीबी को प्लेऑफ का टिकट कटाने के लिए अगले मैच का इंतजार करना पड़ेगा।

दूसरी तरफ, प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी सीएसके की टीम पर किसी तरह का दबाव नहीं होगा। अक्सर बिना दबाव में टीमें ज्यादा खतरनाक नजर आयी हैं। इस दौरान बारिश की संभावना को देखते हुए टीमें लक्ष्य का पीछा करना चाहेंगी। यानी टॉस भी काफी अहम होने वाला है। मेजबान टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में खराब मौसम का खामियाजा भुगत चुकी है। ऐसे में आरसीबी के सामने आज दोहरी चुनौती होगी।

Advertisement