Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Realme 13 Pro सीरीज की भारत में जल्द होगी एंट्री; कंपनी ने खुद किया कंफर्म

Realme 13 Pro सीरीज की भारत में जल्द होगी एंट्री; कंपनी ने खुद किया कंफर्म

By Abhimanyu 
Updated Date

Realme 13 Pro Series: रियलमी की लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Realme 13 Pro सीरीज़ की एंट्री जल्द भारत में होने वाली है। यह सीरीज ‘ग्राउंडब्रेकिंग AI फीचर्स’ के साथ इंडियन मार्केट में अपनी शुरुआत करेगी। रियलमी ने सोशल मीडिया पोस्ट में नए फोन को टीज किया है। जिसमें आगामी फोन के जल्द लॉन्च किए जाने के साथ इसमें ‘फर्स्ट प्रोफेशनल एआई कैमरा’ होने का दावा किया है।

पढ़ें :- ANC का सपोर्ट और टाइप-C पोर्ट के साथ boAt के नए ईयरफोन्स लॉन्च, कीमत एक हजार से भी कम

रियलमी ने अपने आगामी स्मार्टफोन Realme 13 Pro सीरीज़ के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है। अगर कंपनी Realme 12 सीरीज की परंपरा को जारी रखता है, तो लेटेस्ट 13 Pro सीरीज को 2 वेरिएंट- Realme 13 Pro+ और Realme 13 Pro में आना चाहिए। कुछ रिपोर्ट्स में Realme 13 Pro सीरीज़ के संभावित फीचर्स के बारे में दावे किए गए हैं। उम्मीद है कि Realme 13 Pro+ के इंडियन वेरिएंट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 चिपसेट दिये जाने की संभावना है। Realme 13 Pro+ के 4 स्टोरेज वेरिएंट- 8GB रैम/128GB स्टोरेज, 8GB रैम/256GB स्टोरेज, 12GB रैम/256GB स्टोरेज और 12GB रैम/512GB, में उपलब्ध होने की संभावना है।

Realme 12 Pro की तरह Realme 13 Pro और Pro+ को टेलीफोटो लेंस के साथ लाने की संभावना है। 13 Pro+ स्मार्टफोन Sony IMX882 3x पेरिस्कोप सेंसर वाला पहला स्मार्टफोन हो सकता है। अन्य दो कैमरा सेंसर Realme 12 Pro+ के समान होने की उम्मीद है। डिज़ाइन की बात करें तो सेल्फी शूटर के लिए एक पंच-होल कटआउट और रियर कैमरा सेटअप के लिए पीछे की तरफ एक फैमिलियर वॉच जैसा कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है।

Advertisement