Breakfast Recipe: कुछ स्पेशल दिन या वीकेंड पर अगर आप कुछ अच्छा खाना चाहते है तो आज हम आप के लिए लेकर आए हैं, एक बेहतरीन रेस्पी के बारे में जो स्वाद में बेहद ही लजीज होता है और यह बच्चो से लेकर बड़ो तक में काफी पसंद किया जाता है। इसको बनाना भी काफी आसान होता है। इसको हमसालेदार आलू की पूरियां कहा जाता है।
पढ़ें :- green chilli pickle: खाने के स्वाद को करें डबल, ट्राई करें झटपट बनकर तैयार होने वाला हरी मिर्च का अचार, महीनों तक नही होगा खराब
Aloo masala Poori Ingredients in Hindi
- गेहूं का आटा
- सूजी
- 2 आलू
- लाल मिर्च
- जीरा
- अजवाइन
- 2- हरी मिर्च
- हींग
- अदरक
- हरा धनिया
बनाने की रेस्पी
सबसे पहले आलू को उबाल लें इसके बाद से आटें में उबले हुए आलू , सूजी,लाल मिर्च ,जीरा ,अजवाइन 2- हरी मिर्च हींग अदरक हरा धनिया को अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद से कढ़ाई में तेल गर्म करें और छोटी-छोटी पूरियां बनकर तैयार हैं। आप इसको किसी भी चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं।