नवरात्रि शुरू होने वाली है यह दिन अलग-अलग देवियों का दिन होता है इस दिन लोग उपवास रखते हैं| आज हम आपको बताएंगे नवरात्रि में कुछ ऐसे फलाहार के बारे में जो बेहद ही टेस्टी होता है तो चलिए शुरू करते हैं|
पढ़ें :- green chilli pickle: खाने के स्वाद को करें डबल, ट्राई करें झटपट बनकर तैयार होने वाला हरी मिर्च का अचार, महीनों तक नही होगा खराब
सामग्री
साबूदाना
टमाटर
जीरा
पढ़ें :- Navratri fast: नवरात्रि के नौ दिनों का रखा है व्रत, तो जुबान के स्वाद को बढ़ाने के लिए फलाहारी खाने के साथ ट्राई करें तीखी चटपटी नारियल की चटनी
काली मिर्च
सेंधा नमक
आलू
मूंगफली
बनाने की रेसिपी
पढ़ें :- Nepal's famous Chukauni recipe: आज लंच या डिनर के स्वाद को करें दोगुना चटपटे नेपाल की फेमस चुकाउनी रेसिपी के साथ
सबसे पहले साबूदाना को भिगो लें इसके बाद एक कढ़ाई ने उसमें जीरा सुनहरा पुणे में आलू डालें मूंगफली डालकर अच्छे से पढ़ाई करें जब आलू पक जाए तब इसमें टमाटर डालें इसके बाद भिगोए गए साबूदाने को डाल कर अच्छे से चलाएं उसके बाद से सेंधा नमक डाल कर अच्छे से भूने|