Education Department Recruitment: शिक्षा विभाग में नौकरी पाने का मन बना रहे कैंडिडेट्स के लिए जल्द ही अच्छी खबर आने वाली है. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक के पश्चात् वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मीडिया को जानकारी दी है कि कुल 24 में से 23 प्रस्ताव पास किए गए. उच्च शिक्षा एवं विश्वविद्यालयों से जुड़े अहम फैसले लिए गए है. इसके तहत उच्च शिक्षा विभाग में 2000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएगी.
पढ़ें :- Indian Navy Recruitment: भारतीय नेवी ने इन पदों पर निकाली बंपर भर्ती, कैंडिडेट्स आज ही करें अप्लाई
71 महाविद्यालय बनेंगे राजकीय कॉलेज
उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि प्रदेश के 71 महाविद्यालयों को राजकीय कॉलेज के रूप में संचालित किया जाएगा. इस फैसले के तहत बड़े स्तर पर नई भर्तियां होंगी.
नए पद सृजित किए जाएंगे
- प्राचार्य- 71 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर- 1136 पद
- तृतीय श्रेणी कर्मचारी- 639 पद
- चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी- 710
बिजनौर में एक और निजी यूनिवर्सिटी के रूप में विवेक यूनिवर्सिटी की स्थापना को अनुमति दी गई है. यह शिक्षा के क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है. सरकार के इन फैसलों से राज्य में उच्च शिक्षा का स्तर बेहतर होगा. नए कॉलेज और विश्वविद्यालयों के साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.