लाल मसूर की दाल खाने में टेस्टी तो होती ही है पोषकतत्वों से भी भरपूर होती है। इसका सेवन करने से शरीर को कई फायदे होते हैं वहीं स्किन में लगाने के भी कई फायदेहोचे हैं।मसूर की दाल का फेसपैक चेहरे पर लगाने चमक आती है। इसके अलावा डेड स्किन को हटाने में मदद करेगी। दाल पीसकर उसका पेस्ट बनाकर लगाने से यह एक नेचुरल स्क्रब का काम करता है। साथ ही डेड स्किन को हटाने में मदद करता है।
पढ़ें :- Actress Dia Mirza Beauty Secret: सर्दियों में रुखी और बेजान हो रही स्किन के लिए ट्राई करें ये फेसपैक
लाल मसूर की दाल में प्रोटीन, विटामिन्स और मिनरल्स मौजूद होते हैं जो त्वचा को पोषण प्रदान करते हैं। जो स्किन को हेल्दी बनाने में मदद करते हैं। दाल का पेस्ट त्वचा को नमी प्रदान करता है और इसे मॉइस्चराइज कर सकता है। यह ड्राई स्किन के लिए खासतौर से फायदेमंद हो सकता है।
मसूर की दाल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो पिंपल्स और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करते हैं। नियमित उपयोग से त्वचा साफ और चमकदार हो सकती है। दाल का पेस्ट लगाने से ये त्वचा को निखारने में मदद कर सकता है। यह त्वचा को चमकदार बना सकता है और दाग-धब्बों को हल्का करने में भी मदद कर सकता है।
ये हैं लाल मसूर की दाल का फेसपैक बनाने का तरीका
एक बाउल में एक चम्मच लाल मसूर की दाल को रातभर के लिए कच्चे दूध में भिगोकर रख दें। सुबह इसे पीसकर पेस्ट बना लें। चेहरे को धोकर साफ कर लें।फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। जब यह पेस्ट सूख जाय तो इसे चेहरे पर पानी डालकर हल्के हाथों से मसाज करते हुए साफ करें।