Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Redwani encounter : सुरक्षा बलों ने कुलगाम में दो आतंकियों को किया ढेर, सफाई अभियान जारी

Redwani encounter : सुरक्षा बलों ने कुलगाम में दो आतंकियों को किया ढेर, सफाई अभियान जारी

By संतोष सिंह 
Updated Date

Redwani encounter : दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के कुलगाम जिले (Kulgam District) के रेडवानी बाला इलाके में कल देर रात से मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में अब तक दो आतंकियों का सफाया कर दिया गया है। सुरक्षा बलों (Security forces) द्वारा उनकी शिनाख्त की जा रही है। अभी जवान मोर्च पर हैं। सुरक्षा बलों (Security forces) का  सफाई अभियान जारी है।

पढ़ें :- पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल, सीएम की मौजूदगी में ली सदस्यता

बता दें कि इससे पहले बुधवार सुबह दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले (Pulwama District) में सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन (Terrorist Organization Hizbul Mujahideen) के मोस्ट वांटेड दहशतगर्द फिरोज अहमद डार (Most Wanted Terrorist Firoz Ahmed Dar) को मार गिराया है।

फिरोज  2017 से सक्रिय और कई आतंकी वारदातों में रहा शामिल

ए प्लस कैटगरी का यह आतंकी (A+ category terrorist)  इलाके में 2017 से सक्रिय था और कई आतंकी वारदातों में शामिल था। मारे गए आतंकी के पास से एक एके राइफल, 3 मैगजीन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।  पुलिस ने बताया कि जिले के उजरामपथरी गांव में आतंकी की मौजूदगी की सूचना पर मंगलवार की देर रात इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षा बलों की ओर से तलाशी अभियान चलाया गया।

आतंकी ने फायरिंग कर भागने की कोशिश की

पढ़ें :- World Press Freedom Day : ग्लोबल रैंकिंग में पाकिस्तान और सूडान से बदतर है भारत की स्थिति, देखिए चौंकाने वाली रिपोर्ट

घेरा सख्त होने पर एक मकान में छिपे आतंकी ने फायरिंग कर भागने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने इसे नाकाम कर दिया। एसओपी (SOP) का पालन करते हुए आतंकी को कई बार आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया लेकिन वह जवानों पर फायरिंग करता रहा। जवाबी कार्रवाई से शुरू हुई मुठभेड़ में उसे मार गिराने में सफलता मिली।

ए प्लस कैटेगरी का था आतंकी

पुलिस के अनुसार मारे गए आतंकी की शिनाख्त शोपियां के हेफ शिरमाल निवासी फिरोज अहमद डार (Firoz Ahmed Dar) के तौर पर हुई जो ए प्लस कैटेगरी का आतंकी (A+ category terrorist) था। हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) का यह आतंकी 2017 से सक्रिय था। आईजी विजय कुमार (IG Vijay Kumar) के अनुसार फिरोज का मारा जाना सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता है।

Advertisement