पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज ::अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में महज 5 दिन बचे हैं जिसको देखते हुए अयोध्या समेत भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट हो गई है।
पढ़ें :- यह जीत केवल भाजपा गठबंधन की नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के अटूट भरोसे और विश्वास की है ऐतिहासिक जीत : केशव मौर्य
बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एएसपी आतिश कुमार सिंह ने जीआरपी व एसएसबी द्वारा डॉग स्क्वॉड के साथ भारत-नेपाल सीमा, रेलवे/बस स्टेशन आदि संवेदनशील व सार्वजनिक जगहों पर संयुक्त रूप से सघन चेकिंग अभियान किया है। सुरक्षा के दृष्टिगत किए गए व्यापक पुलिस प्रबंध के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया ने बताया की आगामी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम व गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत पुलिस व एसएसबी द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज कस्बा फरेंदा व आनंद नगर रेलवे स्टेशन पर एसएसबी, जीआरपी व डॉग स्क्वाड के साथ फ्लैग मार्च किया गया। समस्त थाना क्षेत्रों मैं संबंधित क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों द्वारा की गई चेकिंग के लिए निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा निरंतर संदिग्ध, व्यक्ति वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। भारत नेपाल सीमा सहित जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में प्रमुख भीड़ भाड़ वाले जगहों जैसे- रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटलों, ढाबों, मुख्य बाजार, कस्बा, विशेष रूप से धार्मिक स्थलों आदि संवेदनशील जगहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। भारत नेपाल सीमा पगडंडी रास्तों एवं रेलवे/ बस स्टेशन आदि जगहों पर ड्रोन कैमरों एवं सीसीटीवी के माध्यम से सतत निगरानी रखी जा रही है।