Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Sheikh Hasina को लेकर Hansal Mehta ने बताया अत्यधिक तानाशाह नेता, जाने पूरा मामला

Sheikh Hasina को लेकर Hansal Mehta ने बताया अत्यधिक तानाशाह नेता, जाने पूरा मामला

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Hansal Mehta news: बांग्लादेश में हो रहे विरोध प्रदर्शन (Protest) के बाद शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर चली गईं हैं. वहीं, अब बांग्लादेश में घटित घटनाओं को देखते हुए फिल्मकार हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने सोशल मीडिया पर ट्टीट किया है. जो लोगों का ध्यान खींच रहा है.

पढ़ें :- Zakir Hussain Death: तबला उस्ताद के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को लगा तगड़ा झटका, स्टार्स ने जताया शोक

इसके अलावा फिल्मकार हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने साल 2022 में आई अपनी फिल्म ‘फराज’ के लिए मिली धमकियों को याद किया है. यह फिल्म ढाका में हुए आतंकवादी हमले पर बेस्ड है और देश में अब भी प्रतिबंधित है, क्योंकि इसमें अधिकारियों का कथित तौर पर खराब चित्रण किया गया है.

हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान (Sheikh Mujibur Rahman) की 76 वर्षीय बेटी शेख हसीना (Sheikh Hasina) को ‘अत्यधिक तानाशाह नेता’ करार दिया है. मेहता ने कहा, ‘साल 2016 में ढाका के होले आर्टिसन बेकरी पर हुए हमले पर आधारित फिल्म ‘फराज’ की रिलीज को लगभग 18 महीने तक रोकने की कोशिश की गई. उस समय के बहुत ही मिलनसार बांग्लादेशी उच्चायुक्त ने मुझसे घर पर मुलाकात की, मुझे भारतीय ‘कैबिनेट सचिवालय’ के कथित सूत्रों द्वारा लगातार धमकाया गया.’

हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने आगे लिखा, ‘मुझे उच्च पुलिस अधिकारियों, गुप्तचर सेवा एजेंट से कई कॉल आए, मुझे आतंकवादी संगठनों से कथित खतरों के लिए पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है, मुझे भारतीय अदालतों में लंबी मुकदमेबाजी से गुजरना पड़ा, कई लोगों ने मुझ पर असभ्य आरोप लगाए, मैं अभी भी बांग्लादेश की अदालतों में फर्जी मुकदमेबाजी से जूझ रहा हूं…” फिल्म “फराज” में जहान कपूर, आदित्य रावल, जूही बब्बर और आमिर अली ने भूमिका निभायी थी.

पढ़ें :- राहुल गांधी के संसद में दिए बयानों को रवि किशन ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, तो हंसल मेहता बोले- अलेलेलेलेलेले मुन्ना...
Advertisement