JNU controversial slogans: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में सोमवार रात साबरमती हॉस्टल के बाहर पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विवादित नारेबाजी की थी। इस घटना के बाद जेएनयू प्रशासन ने नारेबाजी करने वाले छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी। इस बीच, यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुडी पंडित ने कैंपस में हुई नारेबाजी पर प्रतिक्रिया दी।
पढ़ें :- एनसीपी प्रमुख अजित पवार का बड़ा बयान, बोले- पवार परिवार में चल रही टेंशन अब हुई खत्म, दोनों गुटों के कार्यकर्ता चाहते हैं विलय हो
जेएनयू की वाइस चांसलर प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुडी पंडित ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ कथित नारेबाजी पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “मैं आपको बताना चाहती हूं कि हम भारत की सबसे राष्ट्रवादी यूनिवर्सिटी हैं। दो दिन पहले फिर से नारे लगे क्योंकि हर यूनिवर्सिटी में कुछ सिरफिरे लोग होते हैं। कुछ पागल लोग हैं लेकिन वे इस यूनिवर्सिटी का चरित्र तय नहीं करते। हर आर्मी चीफ, हर नेवी चीफ, हर एयरफोर्स चीफ जेएनयू के एलुमनाई हैं।”
वाइस चांसलर प्रोफेसर ने आगे कहा, “हमें ऑपरेशन सिंदूर पर गर्व है… सभी आत्मनिर्भर संस्थान JNU के हैं, सभी वैज्ञानिकों ने JNU से PhD की है। मैं आपको बताना चाहती हूं, इस पॉजिटिव साइड को देखें और इस 90 प्रतिशत को बढ़ावा दें। मैं अपने सभी स्टाफ, फैकल्टी, छात्रों को धन्यवाद देती हूं कि 24 घंटे के अंदर, JNU ने वापसी की और साबित किया कि यह नैरेटिव जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी का नहीं है।”
VIDEO | Delhi: JNU Vice Chancellor Professor Santishree Dhulipudi Pandit on alleged sloganeering against Prime Minister Narendra Modi and Union Home Minister Amit Shah at the campus, says, "I must tell you that we are India's most nationalist university. Two days back again the… pic.twitter.com/yF3D3F03vy
— Press Trust of India (@PTI_News) January 8, 2026
पढ़ें :- 'डोनाल्ड ट्रंप' के टैरिफ टेरर से कांपा भारतीय शेयर बाजार, चार दिनों में निवेशकों के 7 लाख करोड़ रुपये स्वाहा