Reliance FMCG brands : दुनिया की जानी मानी कंपनी रिलायंस रिटेल अपने बड़े FMCG ब्रांड्स, जैसे कैंपा और अन्य प्राइवेट लेबल्स, को अपनी नई कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) में शिफ्ट करने जा रहा है। खबरों के मुताबिक, इसका मकसद व्यापार को तेजी से बढ़ाना और खास फोकस के साथ आगे बढ़ना है। जिन प्राइवेट लेबल्स को शिफ्ट किया जाएगा, उनमें स्नैकटैक, प्यूरिक, ग्लिमर, एंजो और गेट रियल जैसे ब्रांड्स शामिल हैं।
पढ़ें :- मर्जर से पहले ही दिल्ली के डेवलपर ने खरीद लिया JioHotstar डोमेन; अब रिलायंस इंडस्ट्री के सामने रखी ये शर्त
RCPL कैंपा के लिए चार से पांच नए बॉटलिंग प्लांट लगाने की योजना बना रहा है। इसके लिए कंपनी बॉटलिंग मशीनें खरीदेगी और उन्हें पार्टनर्स को लीज पर देगी, जो इन प्लांट्स को चलाएंगे। फिलहाल इन समझौतों को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत चल रही है।
रिलायंस रिटेल वेंचर्स RCPL में लगभग 3,900 करोड़ रुपये का निवेश करने की तैयारी कर रहा है, जिसमें इक्विटी और कर्ज का मिश्रण शामिल होगा। हाल ही में RCPL को इस निवेश के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल चुकी है।
यह निवेश RCPL की लॉन्चिंग (नवंबर 2022) के बाद से FMCG सेक्टर में रिलायंस रिटेल का सबसे बड़ा निवेश होगा। रिलायंस रिटेल वेंचर्स, जो रिलायंस इंडस्ट्रीज की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी है, पूरे ग्रुप के रिटेल बिजनेस का प्रबंधन करती है।
रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ब्रांड्स को RCPL में ट्रांसफर करने के लिए लाइसेंसिंग जैसी प्रक्रियाओं का उपयोग किया जाएगा, ताकि RCPL इन ब्रांड्स की एकमात्र FMCG कंपनी बन जाए। कुछ छोटे प्राइवेट ब्रांड्स रिलायंस रिटेल के तहत ही रहेंगे, क्योंकि उन्हें आम बाजार में नहीं बेचा जाएगा। कैंपा की उपलब्धता बढ़ाने के लिए नए बॉटलिंग प्लांट्स लगाए जाएंगे, जिससे अब तक की बॉटलिंग क्षमता की कमी को दूर किया जाएगा।
पढ़ें :- Stock Market Crash : शेयर मार्केट में आई सुनामी से निवेशकों के 9 लाख करोड़ डूबे
रिलायंस इंडस्ट्रीज की हाल ही में हुई वार्षिक बैठक में, रिलायंस रिटेल वेंचर्स की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा कि कंपनी पूरे भारत में उपभोक्ता मांग को बढ़ाने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद किफायती दामों पर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि कैंपा कोला, लोटस चॉकलेट्स और सोसयो जैसे ब्रांड्स को सफलतापूर्वक फिर से लॉन्च किया गया है।