Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Remove dead skin: डेड स्किन हटाने के लिए घर में मौजूद इन चीजों से करें एक्सफोलिएट

Remove dead skin: डेड स्किन हटाने के लिए घर में मौजूद इन चीजों से करें एक्सफोलिएट

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आजकल प्रदूषण की वजह से स्किन में धूप, धूल जमा हो जाती है। इसकी वजह से चेहरे पर एक्ने,मुहांसे और स्किन प्रॉब्लम्स होने लगती है। खासकर सेंसिटिव स्किन वालो को किसी भी मौसम में सामना करना पड़ता है। इसकी वजह से पार्लर में जाकर फेशियल,क्लीनअप जैसे महंगे ट्रीटमेंट चेहरे पर करवाकर पैसे वेस्ट करने पड़ते है। घर में मौजूद कुछ चीजों के इस्तेमाल से बिना पैसे खर्च किये आप स्किन की तमाम समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

पढ़ें :- Winter Skincare Tips : सर्दियों में रूखी त्वचा के लिए अपनाएं ये आसान स्किन केयर टिप्स,पूरे सीजन हेल्दी ग्लो भी बनाए रखेंगे

स्किन केयर के लिए आप लाल मसूर की दाल का भी इस्तेमाल कर सकते है। मसूर दाल में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। इसका पेस्ट बनाने से पहले दाल को सॉफ्ट करने के लिए रातभर पानी में भिगोकर रख दें। फिर इसे पीसकर पेस्ट बना लें, दूध में मिलाकर चेहरे पर लगाएं और इसे अपने फेस पाए 5 से 10 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

इस स्क्रब को बनाने के लिए आपको वर्जिन ऑलिव ऑयल के साथ चीनी को मिलाना होगा। जैतून का तेल आपके चेहरे पर बहुत अच्छा असर दिखाएगा क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज होती है। दूसरी ओर, चीनी से मालिश करने से डेड स्किन सेल्स रिमूव होती हैं जो आपके चेहरे के निखार को बढ़ाती हैं।

स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए ओट्स का इस्तेमाल कर सकते है। ओट्स को ग्राइंड करके उसको आटा बना लें। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज हैं। ओट्स मुंहासों और सूजन वाली स्किन प्रॉब्लम्स के इलाज के लिए अच्छी मानी जाती हैं। बारीक पिसे हुए ओट्स को शहद और पानी के साथ मिलाकर चेहरे पर स्क्रब करें या फिर नारियल तेल, जैतून के तेल या बादाम के तेल के साथ बॉडी स्क्रब भी कर सकते हैं।

स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए संतरे के छिलके को कुछ दिनों के लिए धूप में सुखा लें। फिर पीसकर उसका पाउडर बना लें। इस पाउडर में हल्दी और शहद को मिलकर एक पेस्ट बना लें और फिर पेस्ट को अपने फेस पर पांच से दस मिनट तक अच्छे से मसाज करें।

पढ़ें :- Cyclone in Sri Lanka :  श्रीलंका में चक्रवात Ditwah का कहर , रेस्क्यू टीमें लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटी

बेसन और हल्दी का स्क्रब बेसन का इस्तेमाल अक्सर डेड स्किन से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है। हल्दी में करक्यूमिन नाम का केमिकल कंपाउंड होता है, जो एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-एजिंग और कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाने में मदद करता है। बेसन और हल्दी में गुलाब जल या नींबू के रस को मिला कर चेहरे पर लगा सकते है। ये बेहतरीन स्किन केयर रेमेडी है जो स्किन में ग्लो लाने में मदद करता है।

Advertisement