Mashrafe Mortaza: शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद बांग्लादेश में हालात पहले से ज्यादा खराब हो गए। अब दंगाई चुन-चुनकर शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग नेताओं और उनके प्रतिष्ठानों के साथ-साथ अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं। इसी कड़ी में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा (Mashrafe Mortaza) के घर आगजनी की है।
पढ़ें :- दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम ने युनूस सरकार को दिया कड़ा संदेश, बोले- हिंदुओं का उत्पीड़न रोकने को तत्काल उठाएं कदम
दरअसल, मशरफे मुर्तजा खुलना डिवीजन में नरैल-2 निर्वाचन क्षेत्र से अवामी लीग (Awami League) के सांसद हैं, वह शेख हसीना के करीबी माने जाते हैं। मुर्तजा इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश में हुए आम चुनावों के दौरान अवामी लीग (Awami League) के उम्मीदवार के रूप में लगातार दूसरी बार सीट जीती थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रदर्शनकारियों में इस बात को लेकर गुस्सा था कि आखिर मुर्तजा उनका साथ क्यों नहीं दे रहे। अब जब शेख हसीना ही देश छोड़कर भाग गई हैं तो उपद्रवियों ने उनके घर को ही निशाना बना डाला और उसे आग के हवाले कर दिया।
दूसरी तरफ, सोशल मीडिया पर क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और ओपनर लिटन दास (Liton Das) के घर को आग के हवाले किए जाने का दावा किया गया। वायरल पोस्ट में कहा गया कि अल्पसंख्यक हिन्दू समाज से आने वाले लिटन दास के घर को उपद्रवियों ने फूंक दिया है। इसके अलावा परिवार के कई लोगों को बुरी तरह से पीटा गया है। हालांकि, बांग्लादेश के अखबार ‘द डेली स्टार’ से जुड़े तमजीदुल हक ने इन दावों को फर्जी बताया है।
लिटन दास का घर को जलाने वाली एक पोस्ट के स्क्रीन शॉट को शेयर करते हुए तमजीदुल हक ने एक्स पर लिखा, ‘एक झूठ को कुछ मिनटों के अंदर ही 6 हजार लाइक मिल गए हैं। हमें एक लंबा रास्ता तय करना होगा क्योंकि स्थानीय स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय लेवल तक लोग खौफ पैदा करेंगे। इसके आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश की जाएगी।’