Rishabh Pant : आईपीएल का 17वां सीजन के शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। ऋषभ पंत इस बार आईपीएल के सभी मैच खेलने के लिए तैयार हैं। इस बात को लेकर वह पूरी तरह श्योर हैं। दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के बयान से इसका खुलासा हुआ है।
पढ़ें :- IND vs SA 3rd ODI: कोहली की सेंचुरी के बाद मिनटों में बिक गए टिकट, पहले बिक्री पड़ी थी ठंडी
आईसीसी की वेबसाइट खबर के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा, ‘ऋषभ पंत को खुद की वापसी को लेकर पूरा भरोसा है। लेकिन कप्तानी को लेकर अभी तक श्योर नहीं हूं। आप लोगों ने सोशल मीडिया पर सब देखा ही होगा। वह काफी अच्छा कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘अगर मैंने अब उससे (ऋषभ पंत) पूछा तो वह कहेगा, मैं हर गेम खेल रहा हूं, मैं हर मैच में विकेटकीपिंग करूंगा और मैं नंबर 4 पर बल्लेबाजी करूंगा।’
बता दें कि 30 दिसंबर, 2022 को ऋषभ पंत एक सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। इस हादसे बाद से वह खेल के मैदान से दूर हैं। लेकिन अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो सामने आती रहती है, जिसमें वह प्रैक्टिस करते नजर आते रहते हैं। वहीं, अब लगभग 15 महीने बात पंत दोबारा से क्रिकेट के मैदान पर उतरने वाले हैं।