Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Rojgar Mela 2025 : यूपी में 14 मई तक लगा है बंपर रोजगार मेला, देखें लिस्ट

UP Rojgar Mela 2025 : यूपी में 14 मई तक लगा है बंपर रोजगार मेला, देखें लिस्ट

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Rojar Mela 2025 Dates: अगर अभी तक आपकी नौकरी की तलाश खत्म नहीं हुई है, तो उत्तर प्रदेश में 14 मई तक प्रयागराज, आजमगढ़, वाराणसी, लखनऊ, अलीगढ़, आगरा समेत विभिन्न जगहों पर जॉब फेयर लगेंगे। आप इनमें निर्धारित तारीख और समय के मुताबिक पहुंचकर शामिल हो सकते हैं। रोजगार संगम की आधिकारिक वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी किए जा सकते हैं।

पढ़ें :- VIDEO: एयरपोर्ट पर चीख-चीख कर बेटी के लिए मांगता रहा सैनिटरी पैड, स्टाफ ने देने से किया मना

1 मई को लखनऊ में रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। यहां सिक्योरिटी गार्ड सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 500 पदों के लिए अभ्यर्थियों को चयनित किया जाएगा। लोकेशन ब्लॉक ऑफिसर, चिनहट लखनऊ है। वहीं 2 मई को आजमगढ़ के राजकीय आईटीआई हर्रकीचुंगी आजमगढ़’ में जॉब फेयर लगेगा। इसमें 18 से 40 वर्ष तक के लोग शामिल हो सकते हैं।

वाराणसी में 3 मई को जॉब फेयर लगेगा। इस रोजगार मेले में 3465 पदों पर लोगों को नौकरी देने का लक्ष्य है। इसमें लोन ऑफिसर, होटल मैनेजमेंट, सुपरवाइजर ऑफिस असिस्टेंट, होल्पर समेत अन्य पदों पर जॉब ऑफर की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को 12000 से 20,000 तक प्रति माह सैलरी मिलेगी। जॉब फेयर की लोकेशन ‘खण्डेश्वरी बाबा इण्टर कॉलेज चॉदपुर मुस्तफाबाद बलुआ रोड वाराणसी’ है।

इसी दिन अलीगढ़ में भी जॉब फेयर लगेगा। 18 से 30 वर्ष तक के अभ्यर्थी इसमें शामिल हो सकते हैं। वेन्यू एसएसएलडी वार्णोय, इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट मोहकम, बाबा, पनेठी, एटा रोड, अलीगढ़ है।

यूपी के आगरा में 5 मई को क्षेत्रीय कार्यालय ऑफिसर साई का टकिया, क्रॉसिंग एम.जी रोड आगरा में जॉब फेयर लगेगा। इसमें जॉब फेयर में उम्मीदवार बिल्कुल निशुल्क भाग सकते हैं। एज लिमिट 18 से अधिकतम 28-35 वर्ष तक है। चयनित उम्मीदवारों को 6,000 से 14000 रुपये सैलरी मिलेगी।

पढ़ें :- क्या तीसरे वनडे में भी दिखेगा ड्यू फैक्टर? जानें- विशाखापत्तनम की पिच और कंडीशन्स की डिटेल

यूपी के प्रयागराज में भी 6 मई को जॉब फेयर आयोजित किया जाएगा।अभ्यर्थी सेल्स ऑफिसर मार्केटिंग ऑफिसर के पद पर नौकरी के लिए इस मेले में शामिल हो सकते हैं। वेतन 15,500 रुपये प्रति माह तक होगा। अभ्यर्थी ऑनलाइन रोजगार संगम की ऑफिशियल वेबसाइट से भी इन पदों के लिए फॉर्म भर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के मऊ में 07 मई और भदोही में 08 मई को रोजगार मेला लगने जा रहा है। मऊ के सेवायोजन कार्यालय आईटीआई कैंपस सहादतपुरा में पहुंचकर अभ्यर्थी इस मेले में भाग ले सकते हैं। वहीं भदोही में ज्ञानपुर जिला रोजगार में आयोजित होगा। रजिस्ट्रेशन की सुविधा जॉब फेयर में भी मौजूद होगी।

जौनपुर के आसपास के लोग 9 मई को रोजगार मेले में जा सकते हैं। इस जॉब फेयर में उत्कर्ष बैंक, कंस्ट्रक्शन टेक्नीशियन या अप्रेंटिस, सेल्स रिप्रेजेंटेटिव पदों पर 457 वैकेंसी भरी जाएंगी। सेलेक्टेड अभ्यर्थियों को कंपनी पद के मुताबिक 10000 से 17700 रुपये सैलरी ऑफर करेगी। जॉब फेयर का आयोजन स्थल ‘राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्दीकपुर जौनपुर’ है।

यूपी के सुल्तानपुर में 13 मई को रोजगार मेला लगेगा। फ्रेशर अभ्यर्थी भी इस करियर मेले में हिस्सा ले सकते हैं। लोकेशन इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट पयागीपुर सुल्तानपुर रहेगी। इस मेले में 18 से 35 वर्ष तक के अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। वहीं 14 मई को मऊ में रोजगार मेला आयोजित होगा। 150 पदों पर नौकरी के लिए अभ्यर्थी इसमें रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सैलरी 24000 रुपये महीने तक होगी।

इन जॉब फेयर में शामिल होते हुए अभ्यर्थी अपनी शैक्षिक योग्यता से संबंधित सभी तरह से डॉक्यूमेंट्स जरूर लेकर जाएं। इंटरव्यू और अन्य प्रक्रिया के दौरान आपको इनकी जरूरत पड़ेगी। इन रोजगार मेलों की जानकारी उत्तर प्रदेश रोजगार संगम की आधिकारिक वेबसाइट पर भी मौजूद है। जहां से आप अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : जब पुतिन ने कह दी पीएम मोदी के 'मन की बात', बोले-भारत के विकास की गाड़ी में रूस डालता रहेगा अपना तेल
Advertisement