Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी कस्टडी पैरोल, हफ्ते में एक बार मिल सकेंगे बीमार पत्नी से

मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी कस्टडी पैरोल, हफ्ते में एक बार मिल सकेंगे बीमार पत्नी से

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को शराब घोटाला मामले (Liquor Scam Case) में सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court)   में पेश किया गया। सिसोदिया की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) 22 फरवरी तक के लिए बढ़ा दी है। साथ ही कोर्ट में सीबीआई (CBI)  से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। वहीं दूसरी तरफ पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court)  ने कस्टडी पैरोल (Custody Parole) दे दी है। सिसोदिया कस्टडी पैरोल (Custody Parole)  में हफ्ते में एक बार अपनी बीमार पत्नी से मिल सकेंगे। सिसोदिया को नियमित जमानत नहीं दी है। अब इस मामले पर 12 फरवरी को सुनवाई होगी। कोर्ट ने कहा है कि अगले आदेश तक यह व्यवस्था जारी रखें।

पढ़ें :- Delhi Liquor Scam : दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 30 मई तक बढ़ी

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने शराब घोटाला मामले (Liquor Scam Case)  में सीलबंद लिफाफे में जांच पर एक विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। बचाव पक्ष के वकील ने जांच की स्थिति के बारे में पूरा खुलासा न करने पर आपत्ति जताई। जिसके बाद इस आदेश को पारित किया गया था। विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल (Special Judge MK Nagpal) ने सीबीआई (CBI) को सुनवाई की अगली तारीख तक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है। अब इस मामले में आगली सुनवाई 22 फरवरी को होगी। पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया (Manish Sisodia)  की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody)भी अगली तारीख तक के लिए बढ़ा दी है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने बीते रविवार को चार नए स्कूलों का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा (BJP)  पर हमला बोला। दिल्ली सीएम ने कहा कि वे हमें यह कहते है कि भाजपा (BJP) में शामिल हो जाओ, हम छोड़ देंगे। मैंने कहा कि मैं भाजपा (BJP) में शामिल नहीं होऊंगा। हम कुछ भी गलत नहीं कर रहे हैं।

सीएम ने आगे कहा कि जब हम स्कूलों, मोहल्ला क्लीनिकों और अस्पतालों का उद्घाटन करने जाते हैं, तो अन्य दलों के लोग हमारे खिलाफ नारे लगाने के लिए वहां पहुंच जाते हैं। आज एक शुभ दिन है क्योंकि चार स्कूलों का उद्घाटन किया जा रहा है। आज तो कम से कम ये गंदी राजनीति ना करो।

पढ़ें :- राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी को लगाई कड़ी फटकार, कहा- कानून से ऊपर नहीं हैं
Advertisement