Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Royal Enfield Goan Classic 350 : रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 बाइक  लांच , जानें कीमत और खासियत

Royal Enfield Goan Classic 350 : रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 बाइक  लांच , जानें कीमत और खासियत

By अनूप कुमार 
Updated Date

 Royal Enfield Goan Classic 350 : युवा दिलों की धड़कन रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई है। कीमत की बात करें तो इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.35 लाख रुपए एक्स शोरूम है। वहीं कलर की बात करें तो  यह बाइक कुल चार डुअल-टोन कलर ऑप्शन-रेव रेड, ट्रिप टील, पर्पल हेज और शॉक ब्लैक कलर में पेश की गई है। नई Goan Classic 350 बाइक रेगुलर क्लासिक 350 पर बेस्ड है। यह रॉयल एनफील्ड की नवीनतम 350cc मोटरसाइकिल है और यह मौजूदा क्लासिक 350 पर आधारित है, लेकिन इसमें कई नए फीचर जोड़े गए हैं। रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 का मुकाबला जावा 42 बॉबर और जावा पेराक से है।

पढ़ें :- Maruti Suzuki reduced prices : मारुति सुजुकी की इन दो SUV की कीमत गिरी, करें लाखों की बचत

स्प्लिट सीट
रॉयल एनफील्ड ने गोअन क्लासिक 350 को गोल एलईडी हेडलाइट, एलईडी पायलट लाइट और एलईडी टर्न इंडिकेटर्स से सुसज्जित किया है। इसकी स्टाइलिंग एक बॉबर की तरह है जिसमें लंबा एप-हैंगर हैंडलबार और पीछे बैठने वाले के लिए फ्लोटिंग यूनिट के साथ स्प्लिट सीट है।

इंजन
इस बाइक में 349 cc इंजन दिया गया है, जो 20.2 bhp की पावर और 27Nm का टॉर्च जनरेट करता है। इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। एक लीटर में यह बाइक 36.2 km की माइलेज ऑफर कर सकती है। इसमें ब्रेकिंग के लिए डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है। बाइक में डिस्क ब्रेक की सुविधा भी है। Royal Enfield में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है, जिसमें नेविगेशन की सुविधा मिलती है।

Advertisement