Royal Enfield Hunter 350 Tax Free Offer : दमदार सवारी के नाम जाने वाली रॉयल एनफील्ड ऑफर देने में पीछे नहीं है। हंटर 350 पर को फेस्टिव सीजन में टैक्स फ्री किया किया था और यह ऑफर इस महीने में जारी है। रॉयल एनफील्ड स्टोर पर कॉल करके जब हमने इस ऑफर के बारे में पूछा तो पता चला कि हंटर पर टैक्स फ्री ऑफर जारी है और ग्राहक 27,000 रुपये से लेकर 36,000 रुपये तक बचा सकते हैं। यह ऑफर खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जो अब तक इस बाइक को नहीं खरीद पाए थे। इस बाइक पर अब 28% की बजाय केवल 14% टैक्स लगेगा। इसका लाभ केवल CSD (कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट) के ग्राहक उठा सकते हैं। इसका मतलब यह है कि सिर्फ सेना के जवान और सरकारी कर्मचारियों को ही यह टैक्स छूट मिलेगी। आम ग्राहक इस ऑफर का लाभ नहीं उठा सकेंगे।
पढ़ें :- Ola Electric Store : ओला इलेक्ट्रिक ने पूरे भारत में 4,000 स्टोर लॉन्च किए, यह विस्तार छोटे शहरों और तहसीलों तक फैला हुआ
इतनी होगी बचत
Hunter 350 Factory Black और Silver की सिविल एक्स-शोरूम कीमत 1,49,499 रुपए है। वहीं इसकी CSD एक्स-शोरूम कीमत 1,30,756 रुपए होगी। ऐसे में इस बाइक को खरीदने पर करीब 20,144 रुपए तक बचाए जा सकते हैं।
इतना ही नहीं हंटर 350 डैपर व्हाइट, ऐश ग्रे बाइक की सिविल एक्स शोरूम कीमत 1,69,656 रुपए है, जबकि CSD एक्स शोरूम कीमत 1,47,86 रुपए है। Hunter 350 का इंडेक्स नंबर SKU-64003 है, जिसकी सिविल एक्स शोरूम 1,74, 655 रुपये है और इसकी CSD एक्स शोरूम 1,49,257 रुपये है। ऐसे में इस बाइक पर 25,398 रुपये की बचत होगी।
रॉयल एनफील्ड की अन्य बाइक्स भी इस टैक्स फ्री स्कीम के तहत उपलब्ध हैं। इन बाइक्स पर ग्राहकों को 36,000 रुपए तक की बचत हो सकती है।