RR vs LSG Pich Report : आज 24 मार्च को आईपीएल 2024 के दो मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें टूर्नामेंट का चौथा मैच राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भारतीय समयनुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। इससे पहले जयपुर में पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है। इसके बारे में जान लेते हैं।
पढ़ें :- एक बांग्लादेशी कर रहा भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले वनडे में अंपायरिंग, BCB का दोहरा चरित्र आया सामने
जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए हमेशा अच्छी मानी जाती रही है। यहां बल्लेबाज आसानी से रन बटोरते हैं। इस स्टेडियम में 200 रनों का लक्ष्य भी सुरक्षित नहीं है, पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 214 रनों का लक्ष्य हासिल कर इस बात को साबित किया था। इस विकेट पर टीमें रनों का पीछा करना पसंद करती है। जयपुर में अब तक खेले गए 52 आईपीएल मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमें 34 बार जीती हैं।
बता दें कि अब तक आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स और राजस्थान रॉयल्स का 3 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स को 2 बार जीत मिली है, जबकि लखनऊ सुपर जाएंट्स ने एक बार जीत दर्ज की है। आंकड़ों से यह बात साफ है कि लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी रहा है।